Betul News: (बैतूल)। जिला अस्पताल के सामने पुराने अस्पताल भवन के स्थान पर केन्द्रीय निधि से करोड़ों की लागत से डेढ़ सौ बिस्तरीय अस्पताल भवन का निर्माण हो रहा है। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने शुक्रवार दोपहर को नवनिर्मित अस्पताल भवन का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि 10 से 12 दिन के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर हैण्डओवर की कार्रवाई जल्द की जाए। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉ अशोक बारंगा, पीआईयू के एसडीओ ज्ञानदीप भूमरकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अस्पताल भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
साफ-सफाई और ऑक्सीजन पाईप लाईन का काम कुछ शेष बचा है। कलेक्टर से बैंस ने कहा कि निर्माण कार्य तेजी से पूरा करें। निर्माण कार्य से कलेक्टर संतुष्ट दिखाई दिए। कलेक्टर श्री बैंस ने कहा कि कुछ निर्माण कार्य शेष रह गया है उसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य विभाग को भवन हैण्डओवर होने के बाद ओपनिंग की तैयारी की जाएगी। अधिकारियों से चर्चा के दौरान वार्डो के संबंध में जानकारी ली। ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल और द्वितीय तल पर कौन-कौन से वार्ड संचालित होंगे। सीएमएचओ और सिविल सर्जन ने कलेक्टर को वार्डो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि वैसे भी जिला अस्पताल का निर्माण कार्य समय पर नहीं हो पाया है। निर्माण कार्य में देरी हो गई। अधिकारियों का कहना है कि केन्द्र सरकार से राशि समय पर नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई है।
हैण्डओवर के बाद ओपनिंग की तैयारी
सिविल सर्जन डॉ अशोक बारंगा ने बताया कि भवन निर्माण कर रहे ठेकेदार और पीआईयू विभाग के अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दे दिए है। अस्पताल भवन स्वास्थ्य विभाग को हैण्डओवर के बाद ओपनिंग की तैयारी शुरू की जाएगी। ओपनिंग को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे। संभावना यह है कि मार्च माह के अंत या फिर अप्रैल माह के शुरूआत में अस्पताल भवन का शुभारंभ हो सकता है। इधर पीआईयू के एसडीओ ज्ञानदीप भुमरकर ने बताया कि निर्माण कार्य जल्द पूरा कर स्वास्थ्य विभाग को भवन हैण्डओवर कर देंगे।