बैतूल आए डीआईजी से पत्रकार पंकज सोनी ने मुलाकात कर सम्पूर्ण घटना की जानकारी दी

बैतूल। नर्मदापुरम के डीआईजी जगत सिंह राजपूत (DIG Jagat Singh Rajput) ने भरोसा दिलाया है कि मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस और पत्रकार समाज के महत्वपूर्ण अंग है। यह बात उन्होंने सांझवीर टाईम्स के संपादक द्वारा की गई शिकायत के बाद कही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक-एक बिंदु की निष्पक्ष जांच की जाकर सुनियोजित हमला करने वालों पर कार्रवाई निश्चित की जाएगी।
एक दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार दोपहर बैतूल पहुंचे नर्मदापुरम के तेज तर्रार डीआईजी श्री राजपूत से पत्रकार पंकज सोनी ने एसपी के चेम्बर में लगभग 20 मिनट तक विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने 29 अक्टूबर को हुए हमले से लेकर अब तक हुए घटनाक्रम को विस्तारपूर्वक सुना। डीआईजी को सांझवीर टाईम्स के संपादक पंकज सोनी ने बताया कि जिस तरह महिलाओं द्वारा उन पर सुनियोजित हमला किया गया था, तब उनका पैर फैक्चर था। उन पर षड़यंत्र रचकर व्यवसायी बिट्टू बोथरा और अधिवक्ता रजनीश जैन ने शापिंग माल में काम करने वाली महिलाओं से सुनियोजित हमला करवाया।
Read Also: Betul News: अब सांझवीर के प्रसार सहायक पर ओवरटेक के बाद हमला, शिकायत दर्ज, आरोपियों का नहीं लगा सुराग
इसके बाद पुलिस ने जांच में सहयोग नहीं किया। केवल एक महिला पर अब तक कार्रवाई हो पाई है। पत्रकार श्री सोनी ने उन्हें बताया कि 3 नवम्बर को रजनीश जैन ने शिकायत वापस लेने के लिए उन्हें धमकाया। इसके बावजूद डेढ़ माह में कोतवाली पुलिस ने जांच पूरी नहीं की। सीसीटीवी फूटेज की जानकारी न होने की जानकारी देकर पुलिस गुमराह कर रही है। इस दौरान उन्होंने पत्रकार श्री सोनी की बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि पहले मामले में एक महिला पर एफआईआर हुई है। हमला करने वाली शेष महिलाओं पर भी कार्रवाई की जाएगी। श्री सोनी ने डीआईजी को बताया कि इस पूरे मामले का षडय़ंत्र शॉपिंग मॉल पर काम करने वाली महिलाओं ने उनके मालिक बिट्टू बोथरा और उनके सहयोगी रजनीश जैन ने रचा है।
Betul News: Betul News: षड़यंत्र रचने वालों पर एफआईआर न होने से भड़के पत्रकार, कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपकर जताई नाराजगी, मामला पंकज सोनी पर सुनियोजित हमले का
षड़यंत्र रचने वालों पर एफआईआर का अनुरोध करने पर डीआईजी ने कहा कि आईजी नर्मदापुरम द्वारा करवाई जांच में भी यह बात स्पष्ट हो गई है कि षडय़ंत्र रचकर हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि एक मर्तबा और पूरे मामले की जांच बारिकी से करवाई जाएगी। जांच पूरी होते ही दोषियों पर हर हाल में एफआईआर करवाई जाएगी। डीआईजी ने पत्रकार श्री सोनी को आश्वसत किया कि उनके और कार्यालय के किसी स्टॉफ पर ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
इस संबंध में वे बैतूल के अधिकारियों को भी निर्देश दे रहे है। लगभग 20 मिनट तक डीआईजी श्री राजपूत ने श्री सोनी की बात सहानुभूति सुनकर संपूर्ण मामले में दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसी दौरान सांझवीर टाईम्स के संपादक पंकज सोनी उन पर हुए हमले के मामले में कोतवाली टीआई अपाला सिंह की सीडीआर निकालने का आग्रह किया, इस पर भी उन्होंने आश्वासन दिया है।
Latest News
- Today Betul Mandi Bhav : बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 28 मार्च 2023
- Ladli Bahna Yojana KYC: केवायसी का सर्वर बना लाड़ली बहना की राह का रोड़ा, अब तक 18 हजार आवेदन जमा
- Betul Samachar: नवरात्रि में ऑटो मोबाईल सेक्टर से बूम गायब, रजिस्ट्री भी सामान्य, बारिश की वजह से फसल कटाई में देरी ने छीनी बाजार की रौनक
- MP Congress: लांगड़े प्रदेश महासचिव बने, पहली बार बैतूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
- Betul Vishwa Hindu Parishad: विषम परिस्थिति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान के पात्र, खाडक़ुंड में रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न