Betul News: (बैतूल)। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में स्मृति कप-2023 क्रिकेट टूर्नामेंट में धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। बुधवार को बैतूल आइल और सतपुड़ा वैली, रेलवे आमला के मध्य मुकाबला खेला गया। मैच के पूर्व पीडब्ल्यूडी के एसडीओ ज्ञानदीप भूमरकर, डीसीए के अध्यक्ष जगेंद्र तोमर, सह सचिव संजय हुद्दार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बुधवार को हुए मुकाबले में सतपुड़ा वैली और बैतूल आइल ने जीत दर्ज की।
सचिव अनिल दत्त दीक्षित ने बताया निर्धारित 25-25 ओवर के मैच में रेलवे आमला के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे आमला की टीम 23 वें ओवर में 185 रन बनाकर आउट हो गई। रेलवे आमला की ओर से आकिब ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के लगाए, जबकि बब्बू ने तीन छक्के और तीन चौके की मदद से 13 गेंदों पर 31 रन बनाए। वीओएसवी बैतूल की ओर से यशवीर, आयुष, रानू वर्मा और प्रतीक ने दो-दो विकेट लिए।
- Also Read: Betul Today News: सरकार और जनप्रतिनिधियों की नाकामयाबियों को बताने जिले में निकालेंगे पोल खोल यात्रा
दीपेश को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
186 के लक्ष्य को भेदने उतरी बैतूल की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को भेद कर मैच 6 विकेट से जीत लिया। दीपेश ने सर्वाधिक 46 बॉल पर 72 रन बनाए, जबकि अंशित ने 19 गेंदों पर 33 रनों का सहयोग दिया। रविंद्र 7 चौकों की मदद से 41 रनों पर नाबाद रहे। रेलवे आमला की ओर से दीपेश और मेतू ने दो-दो विकेट आपस में बांट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ.नितिन देशमुख, राघवेंद्र किलेदार, जगेंद्र तोमर और अनिल दत्त दीक्षित ने दीपेश कालभोर को दिया। कोच मोइस मंसूरी ने बताया आज डीसीए हरदा और सीनियर क्लब इटारसी के मध्य मैच खेला जाएगा।