
Betul News: बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुराचारी करने वाले आरोपी ने 24 घंटे के भीतर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। इधर घटना के बाद आगजनी और तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपियों को पकडऩा शुरू कर दिया है। एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं दुराचार पीडि़ता की मेडिकल रिपोर्ट भी अस्पताल से कोतवाली पहुंच गई है। हालांकि जिम्मेदारों ने अभी तक डायरी नहीं देखी है, इसलिए स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। जांच अधिकारी एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने बताया कि डायरी आ चुकी है, वे फील्ड में है थाने से इस बारे में जानकारी ली जा सकती है।
कोतवाली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि 2 जनवरी को कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुराचार की घटना सामने आई। घटना के बाद आरोपी रमेश गुल्हाने फरार हो गया था। एसपी सिमाला प्रसाद और एएसपी नीरज सोनी के निर्देश पर आरोपी को पकडऩे के लिए 5 टीमें गठित की। इन पुलिस टीम द्वारा कई जगह सघन तलाशी की, लेकिन आरोपी को पकडऩे में सफलता नहीं मिली। पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही थी। इस बीच 3 फरवरी की शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में दुराचार के आरोपी रमेश ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे आज न्यायालय पेश किया जाएगा।
Read Also: School Timing Change: बैतूल में अब सुबह 9 बजे के पहले नहीं लगेंगे स्कूल, शीतलहर के प्रकोप से कलेक्टर ने जारी किए आदेश
एक दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिया
दुराचार की घटना सामने आने के बाद आरोपी आजाद वार्ड निवासी के घर के सामने बवाल मच गया। भीड़ में शामिल कई लोगों ने आरोपी के घर के सामने खड़ी कार में आग लगा दी और तोडफ़ोड़ की। आगजनी और तोडफ़ोड़ की घटना का पुलिस ने वीडियो बनाया है। वीडियो के माध्यम से पुलिस उपद्रवियों की तलाश कर रही है। अभी तक पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में लगभग 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वीडियो के माध्यम से पहचान कर आरोपियों को हिरासत में लिया जा रहा है। सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभी भी तैनात है पुलिस
दुराचार के मामले के बाद आजाद वार्ड में तनाव की स्थिति निॢमत हो गई थी। स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात करना पड़ा। अभी हालात पूरी तरह से सामान्य है। पुलिस के मुताबिक एहतियात के तौर पर अभी भी पुलिस जवानों को मौके पर तैनात किया है। तैनात पुलिसकर्मी हर हरकत पर पैनी नजर बनाए हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन और यथा स्थिति को देखने के बाद पुलिस जवानों को हटाया जाएगा।
इनका कहना…
आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। आरोपी को आज न्यायालय पेश किया जाएगा। आगजनी और तोडफ़ोड़ करने वाले एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। पीडि़ता की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है। डायरी देखने के बाद ही जानकारी दे पाउंगा।
अजय सोनी, कोतवाली थाना प्रभारी, बैतूल
Latest News
- Today Betul Mandi Bhav: बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 5 जून, 2023
- Betul College News: कालेज में पर्चें आउट पर सत्ता- विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी, अधिकारियों के मोर्चा संभालने से सुधरे कुछ हालात, कालेज के हालात के लिए कौन जिम्मेदार?
- Betul Nagar Palika: ई वेस्ट निष्पादन के लिए कबाडिय़ों पर निर्भर बैतूल नगरपालिका, पर्यावरण पर भारी पड़ रहा प्लास्टिक व ई-वेस्ट, रिसाइकलिंग की व्यवस्था नहीं
- Betul News Lost Money: पुरानी हवेली में गड़ा धन खोदने गए चार युवकों को पुलिस ने दबोचा, खुदाई की आवाज आने पर ग्रामीण पहुंचे हवेली, 41 नग पुराने सिक्के किए जब्त
- Betul College News: एनएसयूआई के छात्र नेता की दबंगई, नकल प्रकरण बनाने पर परिसर में ही खुलेआम प्रोफेसर को धमकी, छात्रा का नकल प्रकरण बनाने पर कॉलेज में चेताया, गंज थाने में एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी के बाद जमानत भी मिली
- Betul News: दो लाख से अधिक बकाया वाले किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ नहीं, शासन के निर्देश से बड़ी संख्या में डिफाल्टर किसान हो सकते हैं योजना से वंचित, किसानों की खुशी पर नियमों का अड़ंगा सामने आया
- Betul Traffic News: आमला में चक्काजाम पर सियासत: नगरपालिका अध्यक्ष, पीसीसी डेलीगेट समेत 25 पर FIR, कांग्रेसी बोले- विधायक के दबाव में आकर बनाया प्रकरण, विरोध जारी रखेंगे, चाहे जेल भेज दो
- Betul Talab News: अमृत के लिए तरस रहे जिले के अधिकांश सरोवर, इस वर्ष बारिश का पानी सहेजना होगा मुश्किल, बारिश के साथ काम में भी लग जाएगा ब्रेक
- Betul Congress News: एक माननीय आखिर फूलछाप कांग्रेसियों पर क्यों बरसे? मैडम के सक्रिय होने से कितनों का सपना टूटा? आखिर कौन नेता है जिसको पैसे लुटाने के बाद छपास की याद आई???? देखिये हमारे बहुचर्चित कॉलम राजनीतिक डायरी में……
- Today Betul Mandi Bhav: बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 3 जून, 2023