
Betul News:बैतूल। बच्चों को भगवान का स्वरुप ऐसे ही नहीं कहा जाता। छल-कपट से दूर निश्चल बाल मन कब क्या कह जाए, कब क्या कह जाए यह कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही उदाहरण बीते दिनों देखने मिला जब एक साढ़े तीन साल की बीटियां ने भगवान का घर बनाने में अपनी जमापूंजी दे दी। मामा के साथ बाजार जा रही इस बालिका ने जब सदर क्षेत्र में नीलकंंठेश्वर मंदिर के नए गुम्बद का निर्माण होते देखा तो सवाल किया, कि ये लोग क्या कर रहे है। जब मामा ने बताया कि भगवानजी का घर बना रहे है तो इस मासूम बालिका ने कहा कि हम भगवान का घर बनाने में मदद करेंगे तो भगवान भी हमकों बड़ा घर बनाकर देंगे।
फिर क्या था वह घर आई और अपनी गुल्लक मंदिर में देने की जिद करने लगी। आखिर परिवार के लोगों ने बिटिया की जिद मानी और मंदिर समिति से सम्पर्क किया। गुरुवार को मामा और मम्मी के साथ मंदिर पहुंचकर बालिका ने अपना गुल्लक मंदिर समिति को भेंट कर दिया।
Read Also: दुनियां में सबसे जहरीला यदि कोई है तो वह इंसान है- पं. प्रदीप मिश्रा, हर दिन बढ़ रही मां ताप्ती शिवपुराण में भक्तों की संख्या- Pandit Pradeep Mishra Shivpuran
गुल्लक में जमा हुए थे 1 हजार 210 रुपए
सदर गेंदा चौक निवासी रितेश एवं रेणुका सूर्यवंशी की साढ़े तीन साल की बीटियां अनाया सूर्यवंशी ने दो दिन पहले मामा के साथ बाजार में घूमने के दौरान जब मंदिर निर्माण होता देखा और मामा से सवाल जवाब किए। इसके बाद उसने घर आकर मम्मी से कहा कि वह जो पैसे गुल्लक में जमा कर रही है वह भगवान का घर बनाने के लिए दे देगी। बेटी की इस इच्छा से मां भी बहुत खुश हुई और उन्होंने अपने भाई के माध्यम से मंदिर समिति की जानकारी जुटाई। मामा और मम्मी के साथ मंदिर पहुंचकर गुरुवार को अनाया ने अपनी गुल्लक भेंट दे दी और कहा कि ये पैसे भगवान का घर बनाने के लिए है। अनाया के गुल्लक में 1 हजार 210 रुपए है जो भगवान नीलकंठेश्वर मंदिर के गुम्बद के निर्माण में लगाए जाएंगे।

अनाया ने मंदिर समिति को सौंप दी गुल्लक
अपनी गुल्लक को घर में किसी को भी हाथ तक न लगाने देने वाली अनाया ने बिना किसी लालच के अपनी मर्जी से मंदिर समिति को अपनी गुल्लक सौंप दी। जिस भाव से उसने अपनी गुल्लक मंदिर समिति को दी परिवार के सदस्य भी हैरान थे। गुुरुवार को नीलकंठेश्वर मंदिर समिति के डब्बू बडोनिया, रानू मगरदे, नवीन चौहान, विशेष व्यास, सौरभ मगरदे, भरत साहू एवं आशीष सिंह ठाकुर की मौजूदगी में अनाया ने गुल्लक भगवान के मंदिर निर्माण में सहयोग स्वरुप भेंट की। पुरे जिला इस समय शिव भक्ति से सराबोर है ऐसे में अनाया के मन में भगवान का घर बनाने में सहयोग के भाव आने से परिवार भी बेहद खुश है। मंदिर समिति ने नन्हीं सी बालिका की सराहना करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना भगवान भोलेनाथ से की।
Read Also: बैतूल के इतिहास की पहली कथा जहां लाखों लोग कीचड़ में सुन रहे मां ताप्ती शिव पुराण, प्रतिदिन उमड़ रहा शिवभक्तों का सैलाब-Pandit Pradeep Mishra Katha Betul
Latest News
- Georgette kurti design 2023 : जॉर्जेट कुर्ती के फैब्रिक से नहीं महसूस होगी उलझन, किसी भी इवेंट के लिए है बेस्ट ड्रेस का ऑप्शन
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 25 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Chaitra Navratri 2023 : नवरात्र का पांचवा दिन, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, थाली में याद से रख लें…
- Sabudana Aloo Paratha Recipe : नवरात्रि व्रत में बनाएं साबूदाना के पराठे, सेहत और स्वाद दोनों का ख्याल रखेगा
- Funny Jokes in Hindi : जिधर भी जाओ किस्से बीवी के हैं, कोई ला कर रो रहा है तो कोई लाने के लिए रो रहा है…पढ़े मजेदार जोक्स