Betul News: (बैतूल)।बाबा महाकाल भगवान शिव शंकर की शादी के पहले आज उत्तम दीक्षित वकील के घर से मातृका पूजन हेतु महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ बिजासनी माता मंदिर बैतूल गंज में मातृका पूजन किया। भजन पूजन अर्चन आरती सब की गई कल शाम को बाबा महाकाल के दरबार में महिलाओं द्वारा मेहंदी का कार्यक्रम किया गया था। महिलाओं के मेहंदी के भजनों ने एक समा बांध दिया था। कल दिनभर उत्तम दीक्षित वकील के निवास पर भक्त गणों का तांता लगा रहा सभी भक्त जनों ने बाबा के दरबार में बाबा की पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। आज शाम को भी 7.30 बजे महाआरती का आयोजन किया गया है। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
सभी श्रद्धालुओं भक्तजनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक मात्रा में इस कार्यक्रम में भाग ले। इस अवसर पर उज्जैन बाबा महाकाल के मंदिर से अभिमंत्रित किए गए रुद्राक्ष का एक परिवार के सदस्य को एक रुद्राक्ष प्रदान किया जाएगा। प्रसाद वितरण किया जाएगा कल शिवरात्रि के दिन उत्तम दिक्षित एडवोकेट के घर से दिन के 11 बजे शंकर भगवान की विवाह की रस्म के तौर पर अगवानी की जाएगी और बाबा महाकाल टिकारी के शिव मंदिर में बारात सहित विराजमान हो जाएंगे।
कल शिवरात्रि के दिन टिकारी के शिव मंदिर से पानी की टंकी के पास वाले से दोपहर 2 से शिव बारात निकाली जाएगी जो लल्ली चौक बस स्टैंड पेट्रोल पंप होते हुए बैतूल गंज जाएगी बिजासन माता मंदिर पर उसका स्वागत सत्कार किया जाएगा। उसके बाद शिव बारात रेलवे कॉलोनी के पेट्रोल पंप के पास वाले माता मंदिर तक जाएगी। मोनू सोनकपुरिया शिव बारात उत्सव सेवा समिति बैतूल ने अधिक से अधिक श्रद्धालु और भक्त जनों से शिव बारात में शामिल होने की अपील की है। सभी भक्तगण इस बात का अवश्य ध्यान रखें की शिव बारात की यात्रा के समय उज्जैन के महाकाल बाबा के मंदिर में अभिमंत्रित रूद्राक्ष का वितरण किया जाएगा जिसे लेना नहीं भूले यह रुद्राक्ष आपको और आपके परिवार को सुख शांति और उन्नति प्रदान करेगा।