
Betul News: आमला। खेत से एक ट्रक में बांस भरकर लाने की सूचना पर पहुंचे वनरक्षक पर अज्ञात व्यक्ति में हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आमला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही हैं।
सोमवार देर शाम आमला के संतोषी माता मंदिर मार्ग पर कुछ लोग खेत से अवैध बांस भरकर लाने की सूचना वन विभाग के अमले को मिली थीं। वन विभाग की टीम ने बांस से भरा ट्रक को यहां रोक मर पूछताछ की। इसी दौरान वन रक्षक पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर झूमा झटकी कर दी। रेंजर ने तत्काल आमला पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पुलिस बल मौके पर पहुंचा गया था।
वन परिक्षेत्र अधिकारी आरएस उइके ने बताया कि आमला परिक्षेत्र के ठानी से कुछ लोग खेत मे अवैध बांस काट कर लाने की सूचना मिली थी। टीम ने संतोषी माता मंदिर के पास बांस से भरे ट्रक को रोक कर पूछताछ की। उन्होंने बताया ट्रक में कुछ महिलाएं बैठी थी। उनसे बांस के बारे पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
तभी अचानक एक अज्ञात व्यक्ति ने शराब के नशे मे होकर वन रक्षक पर अचानक हमला कर झूमा झटकी कर दी और मौके से फरार हो गया। रेंजर की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। ट्रक और बांस को जब्त कर विवेचना की जा रही हैं।
- Ramu Tekam Betul : रामू टेकाम का प्रदेश की राजनीति में बढ़ा कद, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 1 अप्रैल 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Betul Samachar: कैलाश धोटे को कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष की कमान, विक्रम वैद्य के लगातार अस्वस्थ्य रहने से भाजपा ने सौंपी अस्थाई जिम्मेदारी
- CM Shivraj In Betul: मुख्यमंत्री के दौरे पर संशय के बादल! कुजबा का दौरा रद्द, जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ फिर किया पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण
- Betul BJP: भाजपा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं रीति- नीति से प्रभावित होकर दो दर्जन से अधिक युवाओ ने ली सदस्यता