
बैतूल। विद्युत वितरण केंद्र बोरदेही क्षेत्र अंतर्गत विद्युत कर्मचारी और ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा क्षेत्र के किसानों को भुगतना पड़ रहा है। बिना विभाग को सूचना दिए और नियम विरुद्ध तरीके से ठेकेदार और विद्युत कर्मचारी द्वारा एक किसान के खेत की तरफ गई एक हजार फुट की विद्युत लाइन को हटा दिया गया। इस मामले की पड़ताल की तो यह सामने आया कि क्षेत्र में भूमि की खरीद-फरोख्त होने के चलते क्रेता और विक्रेता के साथ मिलीभगत कर विद्युत कर्मचारी और ठेकेदार द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से किसान के खेत की लाइन काट दी गई, जिससे किसान की सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गई।
लगभग 90 दिनों से किसान विद्युत समस्या से जूझ रहे हैं। गौरतलब है कि लाइन बंद होने के चलते कई दिनों तक किसान यही सोचते रहे कि ट्रांसफार्मर में कोई गड़बड़ी हो गई होगी, लेकिन बाद में विद्युत लाइन को नियम विरुद्ध तरीके से हटाने का खुलासा हुआ। फिलहाल इस मामले की शिकायत कृषक हमीदा बानो द्वारा मध्य प्रदेश विद्युत वितरण केंद्र बोरदेही के कनिष्ठ अभियंता से की गई है।
अनावेदकों पर चोरी का आरोप
आवेदक हमीदा बानो ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी रमेश हारोड़े एवं ठेकेदार ने प्लाट के क्रेता एवं विक्रेता भूरु साहू, चमन यादव, मिथिलेश सोनी सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके खेत की लाइन काट दी जिससे उनका पंप कनेक्शन बंद हो गया। उन्होंने बताया कि 8 दिन पूर्व अनावेदकगणों ने केबल लाइन काट कर ले गई है, बिना सूचना दिए की गई यह कार्यवाही चोरी की श्रेणी में आती है। उन्होंने विद्युत विभाग के आला अफसरों से तत्काल इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही।
Read Also: Betul Samachar: 50 बिस्तरों वाला रैन बसेरा, फिर भी फुटपाथ पर बीत रही जिदंगी, महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग कक्ष, निगरानी के लिए एक कर्मचारी
40 वर्षों से था विद्युत कनेक्शन
शिकायतकर्ता हमीदा बानो ने बताया कि ग्राम इटावा बस स्टैंड के पास नजरपुर फिटर के ट्रांसफार्मर से उनके खेत में विद्युत कनेक्शन लगभग 40 वर्षों से लगा हुआ है। इन वर्षों में आज तक उन्हें किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन विगत दिनों विद्युत वितरण केंद्र बोरदेही में पदस्थ कर्मचारी रमेश हारोड़े एवं ठेकेदारों की मनमानी के चलते उन्हें आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है।
Read Also: Bhains Ka Video: भैंस के सींग के बीचों-बीच चिड़िया ने बनाया घोंसला, यूजर बोले- जेड प्लस सिक्योरिटी है ये तो!
एक हजार फुट की एल टी लाइन गायब
हैरत की बात है की किसान के खेत की ओर जाने वाली चार बिजली के पोल पर लगी पूरी एक हजार फुट की एल टी लाइन ही उतार ली गई। इसका अफसरों को तब पता चला जब किसान ने बिजली न आने की शिकायत की। अधिकारी अब मामले की जांच का भरोसा दे रहे है।
20 हजार की मांग कर रहे विद्युत कर्मी
हमीदा ने बताया कि लाइन कटने के बाद जब उन्होंने विद्युत कर्मचारी एवं ठेकेदार से लाइन पुनः जोड़ने का आग्रह किया तो उनके द्वारा लाइन जोड़ने के लिए 20 हजार रु की मांग की गई। जब उन्होंने कहा कि आपके द्वारा नियम विरुद्ध केबल काटने की कार्यवाही की गई है तब विद्युत कर्मचारी द्वारा आवेदक से कहा गया कि 20 हजार देंगे तो ही लाइन जोड़ पाएंगे। हमीदा का कहना है कि विद्युत कर्मचारियों द्वारा उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है। लाइन चालू करवाने के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है। उन्होंने इस मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए विद्युत कनेक्शन पुनः सुचारू करने की मांग की है।
Read Also: cobra ka video: धूप सेंकने मिट्टी के टीले पर बांंस की तरह एकदम सीधा खड़ा हो गया यह किंग कोबरा, वीडियो देख नही होगा आंखों पर यकीन
एफआईआर होगी
बोरदेही वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता संतोष चंदेल में बताया की एल टी लाइन के गायब होने की शिकायत वे पुलिस में कर रहे है। किसान की लाइन जोड़ने के लिए लाइनमैन को कहा गया है। इस मामले की शिकायत उत्तर संभाग के महाप्रबंधक श्री वशिष्ठ को भी की गई है। उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को कार्रवाई के निर्देश दिए है।लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है
Latest News
- Today Betul Mandi Bhav: बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 5 जून, 2023
- Betul College News: कालेज में पर्चें आउट पर सत्ता- विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी, अधिकारियों के मोर्चा संभालने से सुधरे कुछ हालात, कालेज के हालात के लिए कौन जिम्मेदार?
- Betul Nagar Palika: ई वेस्ट निष्पादन के लिए कबाडिय़ों पर निर्भर बैतूल नगरपालिका, पर्यावरण पर भारी पड़ रहा प्लास्टिक व ई-वेस्ट, रिसाइकलिंग की व्यवस्था नहीं
- Betul News Lost Money: पुरानी हवेली में गड़ा धन खोदने गए चार युवकों को पुलिस ने दबोचा, खुदाई की आवाज आने पर ग्रामीण पहुंचे हवेली, 41 नग पुराने सिक्के किए जब्त
- Betul College News: एनएसयूआई के छात्र नेता की दबंगई, नकल प्रकरण बनाने पर परिसर में ही खुलेआम प्रोफेसर को धमकी, छात्रा का नकल प्रकरण बनाने पर कॉलेज में चेताया, गंज थाने में एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी के बाद जमानत भी मिली