
Betul News: बैतूल। जिला मुख्यालय से प्रकाशित होने वाले सांध्य हिंदी दैनिक सांझवीर टाईम्स (Sandhya Hindi Dainik Sanjhveer Times) के संपादक पंकज सोनी (Pankaj Soni) पर पिछले दिनों हुए महिलाओं द्वारा किए गए सुनियोजित हमले और मामले की नर्मदापुरम आईजी (Narmadapuram IG) द्वारा जांच कराए जाने के बावजूद बैतूल पुलिस कार्रवाई नही कर रही है।
षड़यंत्र रचने वाले बिट्टू बोथरा और रजनीश जैन और शेष महिलाओं पर मामला दर्ज न करने के विरोध में जिला मुख्यालय के पत्रकारों ने कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस (IAS Amanbir Singh Bains) और एसपी सिमाला प्रसाद ( SP Simala Prasad) को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
पत्रकारों ने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे उच्चाधिकारियों से भोपाल जाकर भी शिकायत करेंगे। इतना ही नहीं कोतवाली और गंज टीआई की भूमिका की भी जांच कर सीडीआर निकालने का भी आग्रह पत्रकारों ने किया है।

कलेक्टर-एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में जिला मुख्यालयों के पत्रकारों ने बताया कि पत्रकार पंकज सोनी पर 29 अक्टूबर को बोथरा शापिंग माल में काम करने वाली महिलाओं से सुनियोजित हमला करवाया गया। सभी महिलाएं बोथरा शापिंग माल में काम करने वाली है। इस बात का खुलासा खुद महिलाओं ने बयान में किया है।
इसके बाद नर्मदापुरम आईजी द्वारा कराई गई जांच में भी इस बात का खुलासा हो चुका है। कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया कि 29 अक्टूबर और 3 नवंबर को दो अलग-अलग शिकायतें कोतवाली-गंज थाने में लंबित है, लेकिन पुलिस जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। पत्रकारों ने कलेक्टर को बताया कि कोतवाली टीआई तो रजनीश जैन की शिकायत दर्ज कराने पर थाने में आकर उनके समक्ष बात करने के लिए भी दबाव बना रही। इससे स्पष्ट होता है कि टीआई द्वारा मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही है।
पत्रकारों ने बताया कि आईजी नर्मदापुरम द्वारा महिलाओं की शिकायत पर की गई जांच की रिपोर्ट में लंबे समय पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय आ चुकी है, लेकिन उस आधार पर भी गंज पुलिस ने अब तक न तो कोई बयान लिए न ही किसी पर एफआईआर करने का प्रयास किया। इस दौरान कलेक्टर को पत्रकार पंकज सोनी ने शुरू से लेकर अब तक हुए घटनाक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कलेक्टर श्री बैंस ने मामले को अति गंभीर बताते हुए उच्चाधिकारियों से चर्चा करने का भी आश्वासन दिया है। उन्होंने कोतवाली और गंज टीआई की भूमिका पर भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा करने का भरोसा दिलाया है।
एसपी से दोनों टीआई की सीडीआर निकालने का अनुरोध
एसपी सिमाला प्रसाद को भी पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि 29 अक्टूबर को हमले की शिकायत के बाद केवल एक महिला के विरूद्ध एफआईआर की गई। 3 नवंबर को रजनीश जैन द्वारा रास्ता रोककर पंकज सोनी को अपना नाम शिकायत से वापस लेने की धमकी दी। इस मामले में भी कोतवाली टीआई ने कार्रवाई करना तो दूर संबंधित को सारी जानकारी उपलब्ध करा दी जाने की बात कही। पत्रकारों ने एसपी को आईजी नर्मदापुरम से जांच के बाद तत्काल षडय़ंत्र रचने वाले बिट्टू बोथरा और रजनीश जैन पर एफआईआर कराने और दोनों कोतवाली और गंज टीआई की भूमिका को देखते हुए दोनों की सीडीआर निकाल कर जांच कराने का आग्रह किया है।

ज्ञापन में देने वालों में यह थे शामिल
कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देने वालों में जिला मुख्यालय के आधा सैकड़ा से अधिक पत्रकार शामिल थे। इनमें रामकिशोर पवार, आनंद सोनी, विनय वर्मा, राजेश भाटिया, लक्ष्मी नारायण साहू, सुनील पलेरिया, अकील अहमद, घनश्याम राठौर, रूपेश मंसूरे, उमाकांत शर्मा, उत्तम मालवीय, अरूण सूर्यवंशी, सचिन जैन, अमित पवार, राज मालवीय, बाबा राव वागद्रे, सतीष पटने, प्रकाश साहू, सूर्यदीप त्रिवेदी, ज्ञानू लोखंडे, अनिल वर्मा,अशोक झरबड़े, सत्येद्र परिहार, तक्षित सोनारे, राहुल नागले, उमेश्वर ठाकरे, राज कावड़कर, रमेश पिल्लई, पुंकेश भटकरे, साहिल राठौर, प्रदीप कुर्वे समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
Latest News
- Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना को लेकर आमने-सामने कांग्रेस और भाजपा, अंतिम तैयारी में लगा प्रशासन, नारी सम्मान के लिए कांग्रेस लगा रही दम, दावे आपत्तियों के बाद आज फाइलन हो सकती है सूची
- Today Betul Mandi Bhav: बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 31 मई 2023
- Betul College News: पेपर लीक कांड से जेएच कॉलेज की छवि धूमिल, सांझवीर की खबर का भोपाल से लेकर छिंदवाड़ा तक हड़कम्प, जिले के अधिकारियों से फीडबैक लिया, शाम को एसपी ने भेजी टीम
- Betul News : किस मैडम का विवाद स चोली- दामन का साथ? महंगी शराब के शौकीन उपयंत्री को आखिर हुआ पिलेरिया, इन साहब का ऑफिस आने का समय बनाएगा वर्ल्ड रिकार्ड…… पढ़िए हमारे चर्चित कॉलम प्रशासनिक कोना में….
- वीडियो: दलाल और छात्र नेता कर रहे समय के पहले पेपर आउट, सांझवीर के लाईव स्टिंग में कैद हुआ पूरा मामला, कटघरे में कॉलेज प्रबंधन, 4 वीडियो में देखें पूरी असलियत……