
Betul News:बैतूल। आर्मी में नौकरी लगाने के नाम धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। आरोपियों को पकडऩे में आठनेर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए आठनेर थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि 2 सितम्बर 2022 को पंकज पिता परसराम राठौर (25) निवासी सातनेर ने अपने साथी सोहनलाल राठौर, कुलदीप राठौर और महेन्द्र धाकड़ के साथ आकर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मुकेश राठौर निवासी पाढर और उसके साथी ने आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर चार लोगों से 32 लाख रूपये की राशि ली गई।
जब नौकरी नहीं लगाई और पैसे वापस मांगे तो 10 लाख रूपये ही वापस किए। 22 लाख रूपये वापस नहीं किए जा रहे है। शिकायत पर आठनेर थाने में मुकेश राठौर निवासी पाढऱ के विरूद्ध धारा 420, 409 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी श्री सोनी बताया कि इस मामले में एसपी सिमाला प्रसाद, एएसपी नीरज सोनी के निर्देशन पर कार्रवाई शुरू की। आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम गठित की गई।
आरोपी मुकेश हाल निवासी आशीर्वाद कालोनी बजारी कोलार रोड भोपाल को झाड़ला राजगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
Read Also: pardeep misha live katha betul: बैतूल से पंडित प्रदीप मिश्रा लाइव कथा, आज दूसरे दिन सुनें मां ताप्ती शिवपुराण की महिमा
वहीं दूसरे आरोपी मुकेश पिता रिसाल सिंह (53) निवासी जाटव गली प्राथमिक स्कूल तिगीपुर पोस्ट बख्तावपुर नार्थ वेस्ट दिल्ली को बिलासपुर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। धोखाधड़ी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जिसमें पता चला कि इसमें दो और अन्य युवक रोहित, कुलदीप भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपी द्वारा अन्य दो युवकों के संबंध में भी जानकारी दी है। पुलिस जानकारी के अनुसार दोनों युवकों की तलाश कर रही है।
Read Also: Pradeep Mishra Katha Betul: बारिश के कारण शिव पुराण में खलल, रात 12 बजे तक चली अधिकारियों और आयोजन समिति की बैठक, आज व्यवस्थाओं में होंगे कई बदलाव
बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेने के बाद आपस में बांट लिए थे। धोखाधड़ी के मामले का खुलास करने में आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी, उपनिरीक्षक वाहिद खान, सहायक उपनिरीक्षक गोपाल प्रसाद, आरक्षक सुभाष मंडलोई, करतार सिंह ठाकुर स्टॉफ एवं सायबर सेल के राजेन्द्र धाड़से व टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Latest News
- Georgette kurti design 2023 : जॉर्जेट कुर्ती के फैब्रिक से नहीं महसूस होगी उलझन, किसी भी इवेंट के लिए है बेस्ट ड्रेस का ऑप्शन
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 25 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Chaitra Navratri 2023 : नवरात्र का पांचवा दिन, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, थाली में याद से रख लें…
- Sabudana Aloo Paratha Recipe : नवरात्रि व्रत में बनाएं साबूदाना के पराठे, सेहत और स्वाद दोनों का ख्याल रखेगा
- Funny Jokes in Hindi : जिधर भी जाओ किस्से बीवी के हैं, कोई ला कर रो रहा है तो कोई लाने के लिए रो रहा है…पढ़े मजेदार जोक्स