
Betul News: बैतूल। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर देश में पहली बार किसी बीमारी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय बैतूल पर आयोजित होने वाले इस धरना प्रदर्शन में समाजसेवी एवं कैंसर फाईटर बबलु हेमंतचन्द्र दुबे के नेतृत्व में सैकड़ों लोग 4 फरवरी को शिवाजी ऑडिटोरियम में जुटेगे। 4 फरवरी शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे से दो बजे तक शिवाजी आडिटोरियम सर्किट हाउस चौक पर कैंसर को समाप्त करने हेतु शासन द्वारा कठोर नीति बनाने हेतु विशाल धरना प्रदर्शन किया जाना है। यह प्रदर्शन न सिर्फ अपनों के लिए बल्कि देश, प्रदेश और जिले की पीडि़त जनता को कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाने और कैंसर को देश, प्रदेश और जिले से भगाने में सार्थक होगा।
प्रोटेस्ट अगेंस्ट कैंसर सेव द ह्यूमैनिटी एंड नेचर
समाजसेवी एवं कैंसर फाइटर बबलू दुबे ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम के स्वरूप में थोड़ा सा परिवर्तन किया गया है। पूर्व वर्षों में नगर में वॉक अगेंस्ट कैंसर टॉक -अगेंस्ट कैंसर, रन अगेंस्ट कैंसर जैसे कार्यक्रमों के जरिए बैतूल में कैंसर के विरुद्ध जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया है। इस बार 4 फरवरी को जो आयोजन किया जा रहा है उसका नाम प्रोटेस्ट अगेंस्ट कैंसर सेव द ह्यूमैनिटी एंड नेचर दिया गया है। इस दिन प्रात: 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिवाजी ऑडिटोरियम स्टेडियम में कैंसर के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यहां पर कैंसर जागरूकता एवं कैंसर जनित नीतियों प्रकृति से जुड़े सभी प्रश्नों पर संवाद किया जाएगा ताकि कैंसर जनित नीतियों का विरोध कर नागरिकों को आगाह किया जा सके कि किस प्रकार इन नीतियों के कारण कैंसर नागरिकों की मौत का कारण बनता है। श्री दुबे ने बताया कि कैंसर मानवता के लिए खतरा बन गया है। अन्धाधुन्ध, अविवेकपूर्ण विकास प्रकृति के लिए भी घातक साबित हो रही है।
राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपेगे ज्ञापन
संभवत: देश में यह पहला अवसर होगा जब कैंसर के खिलाफ कोई धरना प्रदर्शन बैतूल में आयोजित किया जा रहा हो। धरना समाप्ति के पूर्व दोपहर 2 बजे ऑडिटोरियम से पैदल मार्च कर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा। श्री दुबे ने जिले वासियों से सामाजिक सरोकार और जागरूकता से जुड़े इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सहयोग का अनुरोध किया है
ताजा खबरें…
- Today Betul Mandi Bhav : बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 28 मार्च 2023
- Ladli Bahna Yojana KYC: केवायसी का सर्वर बना लाड़ली बहना की राह का रोड़ा, अब तक 18 हजार आवेदन जमा
- Betul Samachar: नवरात्रि में ऑटो मोबाईल सेक्टर से बूम गायब, रजिस्ट्री भी सामान्य, बारिश की वजह से फसल कटाई में देरी ने छीनी बाजार की रौनक
- MP Congress: लांगड़े प्रदेश महासचिव बने, पहली बार बैतूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
- Betul Vishwa Hindu Parishad: विषम परिस्थिति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान के पात्र, खाडक़ुंड में रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न