
Betul News: बैतूल। जिले के बहुसंख्यक समाज में से एक हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज में दो फाड़ हो गए हैं। यह नौबत पिछले दिनों पूर्व अध्यक्ष प्रेम शंकर मालवीय द्वारा पद छोड़े जाने के बाद मनोज आर्य को आनन-फानन में जिला अध्यक्ष चुने जाने के बाद आई है। समाज एक दूसरे ग्रुप ने इस नियुक्ति को गलत बताते हुए एक विज्ञप्ति भी जारी कर नाराजगी जताई थी। इस बीच पिछले दो दिनों से बैतूल में समाज के दूसरे गुट की एक बैठक चलते रही। सोमवार को समाज के मंगल भवन में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में जुटे सामाजिक बंधुओं ने पिछले एक वर्ष से खाली बैतूल नगर अध्यक्ष पद पर तपन मालवीय को चुन लिया है। इस बैठक की खासियत रही कि पिछले दिनों मनोज आर्य को संगठन का जिला अध्यक्ष चुने जाने का सभी ने पुरजोर विरोध किया।
गत 13 जनवरी को बैतूल के रामकृष्ण बगिया में हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज की बैठक आनन-फानन में आयोजित की गई थी। इस बैठक में 25 वर्ष तक जिला अध्यक्ष रहे प्रेम मालवीय ने स्वेच्छा से अपना पद छोड़ दिया। यहां बैठक में सर्वसम्मति से युवा इकाई के जिला अध्यक्ष मनोज आर्य को समाज का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। इस बात की जानकारी मेल पर आई खबर से भी अखबार की सूर्खियां बनी। हालांकि बैठक में कितने लोग थे यह तो जानकारी नहीं मिल पाई, लेकिन अगले ही दिन आनन-फानन में हुई बैठक का दूसरे गुट ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने मनोज आर्य की नियुक् ित पर सवाल उठाते हुए इसे गलत ठहरा दिया।
पहले विज्ञप्ति में जताई नाराजगी
समाज के दर्जनों लोगों ने पहले एक विज्ञप्ति जारी कर हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज की बैठक आयोजित किए जाने पर नाराजगी जताई। समाज के दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति में कहा था कि राम कृष्ण बगिया में आयोजित बैठक में जिले के कई वरिष्ठ और सक्रिय लोगों को नहीं बुलाया गया। विज्ञप्ति में बताया गया था कि विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आनन-फानन में राजनीतिक रूप से मनोज आर्य को समाज का जिला अध्यक्ष बना दिया गया, जिसका समाज पूरा समाज विरोध करता है। जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इस तरह की प्रथा समाज में नहीं होना चाहिए। विज्ञप्ति में बताया था कि समाज के लोग बैठक कर आगे का निर्णय लेंगे। विज्ञप्ति में नेमीचंद मालवीय, केके मालवीय, शैलेंद्र बिहारिया, तपन मालवीय, मनोज मालवीय, पम्मा बिहारे, रवि बिहारे, यशवंत सूर्यवंशी, शेखर मालवीय, प्रकाश मालवीय, दीप मालवीय, निमिष मालवीय, आशीष मालवीय समेत अन्य लोगों के हस्ताक्षर थे।
दो दिन की बैठक में दूसरे गुट की थी नाराजगी
समाज के मंगल भवन में रविवार और सोमवार को नए जिला अध्यक्ष चुने जाने के बाद एक बार फिर बैठकों का दौर चलता रहा। इस बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष रंजीत शिवहरे द्वारा दिए गए इस्तीफे के बाद सर्वसम्मति से तपन मालवीय को अध्यक्ष चुना गया। बैठक में समाज के कई वरिष्ठ और युवाओं की मौजूदगी में एक बार फिर पिछले दिनों हुई नए अध्यक्ष की नियुक्ति का आपत्ति जताकर असंतोष जाहिर किया गया। सभी सदस्यों ने इस नियुक्ति को गलत बताया। बैठक में जिस तरह नियुक्ति को लेकर विरोध के स्वर उभरे, इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि दूसरा गुट आगामी समय में और बैठक कर निर्णय ले सकता है।
ताजा खबरें….
- Ladli Bahna Yojana KYC: केवायसी का सर्वर बना लाड़ली बहना की राह का रोड़ा, अब तक 18 हजार आवेदन जमा
- Betul Samachar: नवरात्रि में ऑटो मोबाईल सेक्टर से बूम गायब, रजिस्ट्री भी सामान्य, बारिश की वजह से फसल कटाई में देरी ने छीनी बाजार की रौनक
- MP Congress: लांगड़े प्रदेश महासचिव बने, पहली बार बैतूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
- Betul Vishwa Hindu Parishad: विषम परिस्थिति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान के पात्र, खाडक़ुंड में रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
- Betul Hanuman Janmotsav News: धूमधाम से निकलेगी हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा, तैयारियों को लेकर समितियों की बैठक संपन्न
- Board Exam Betul: बोर्ड परीक्षा से गायब बच्चों को ढूंढने पहुंचे शिक्षक: कोई महुआ बीन रहा था तो कोई काट रहा था फसल, किसी को नींद से जगाकर परीक्षा दिलाई
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 28 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Betul News Ramotsav program: राम राज्य आज की आवश्यकता, विहिप का रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
- Betul News Ambedkar Jayanti: बाबा साहब अंबेडकर जयंती कार्यक्रम पर की चर्चा
- Betul News Child Protection : ‘बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित