
,Betul News: बैतूल। बैतूल के खनिज अधिकारी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निलंबित किए जाने को लगभग 10 दिन का समय बीत चुका है। यहां अभी नए खनिज अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई है। इसी का फायदा रेत माफिया जमकर उठा रहे है। रात के अंधेरे में अवैध खनन का खेल जोर-शोर से चल रहा है, लेकिन कोई रोकने टोकने वाला नहीं है।
खबर है कि शाहपुर क्षेत्र के चर्चित माफिया फगन द्वारा हर दिन 12 से 15 ट्रेक्टरों से डुल्हारा और बासपुर के बीच खनन कर बेची जा रही है, लेकिन न तो राजस्व और न ही खनिज महकमे को इस बारे में जानकारी मिल पाई है। सूत्रों ने बताया कि फगन और उसकी टीम दिन में पहले ही नदी में जाकर रेत की रैकी करती है और रात में ट्रेक्टर ट्रालियों के जरिए खनन कर शाहपुर, सारनी सहित आसपास रेत डम्प कर बेची जा रही है। सूत्रों ने बताया कि यह कारोबार बिना मिलीभगत के नहीं चल सकता, जिस तरह खुलेआम नदी से खनन कर डुल्हारा और बासपुर में खनन कर रेत निकाल रहा है, यह बिना सांठगांठ के संभव नहीं है।
ठेके के पहले रेत पर माफियाओं का कब्जा
जिस तरह शाहपुर ब्लॉक में कोयला खदानों से अवैध खनन चर्चा में रहता है उसी तरह क्षेत्र की नदियों से रेत खनन भी खासी चर्चा में है। दरअसल खनन माफियाओं ने बासपुर और डुल्हारा में खनन शुरू कर सीधे प्रशासन और खनिज विभाग के अधिकारियों को चैलेंज कर दिया है। अब फगन और उसकी टीम को पकडऩा प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। सूत्र बताते है कि जिस तरह बड़ी मात्रा में खनन हो रहा है यह रेत ठेकेदार को बड़ा फटका लगाने से कम नहीं कहा जा सकता।