
Betul News: बैतूल/आमला। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 14 दिसम्बर को खेड़लीबाजार में होने वाली सभा और कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री की सभा कहां होगी, अब तक तय नहीं हो पाया है। संभावना है कि कल तक कांग्रेस के नेता और प्रशासन के अधिकारी मिलकर सभास्थल का चयन करेंगे। इधर चुनावी रणभैरी फूंकने आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री की ऐतिहासिक सभा के लिए कांग्रेसियों ने शनिवार आमला और खेड़लीबाजार में मैराथन बैठक कर जिम्मेदारी सौंप दी है। बैठक में पूरे जिले के कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।
कांग्रेस में जान फूंकने के लिए पिछली लगातार चार मर्तबा हाथ से निकली आमला विधानसभा सीट को इस मर्तबा कांग्रेस अपने कब्जे में लेने के लिए तैयारी कर चुकी है। इसका बिगुल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 14 दिसम्बर को खेड़लीबाजार में विशाल आमसभा को संबोधित कर करेंगे। सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पिछले एक सप्ताह से पूर्व मंत्री और मुलताई विधायक सुखदेव पांसे के निर्देश पर तैयारियां युद्ध पर की जा रही है। शनिवार को इसी तारतम्य में आमला के माथनकर मैरिज लॉन में कांग्रेसियों की बड़ी बैठक आयोजित की।
Read Also: Shocking Video: मंदिर में महिला से हैवानियत का वीडियो आया सामने, लात मारे, जड़े थप्पड़, फिर बाल पकड़कर भी घसीटा, वायरल हो रहा वीडियो
इस बैठक में विधायक सुखदेव पांसे, निलय डागा, ब्रम्हा भलावी, धरमूसिंह सिरसाम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, सीसीबी के पूर्व अध्यक्ष अरूण गोठी, ब्रजभूषण पांडे, भोला कांति, राजेन्द्र देशमुख, सुभाष देशमुख, मोनिका निरापुरे, सीमा अतुलकर, वरिष्ठ नेता नवनीत मालवीय, समीर खान, मनोज मालवे, जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापुरे समेत आमला ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
सभा को ऐतिहासिक बनाने का आव्हान
माथनकर लॉन में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री पांसे ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि इस मर्तबा आमला क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक लाना है ,इसके लिए कमलनाथ जी की 14 दिसम्बर को खेड़लीबाजार में होने वाली आमसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी को जुट जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार केवल घोषणाएं कर रही है, यह बात सभी को अवगत कराए और अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और लोगों को खेड़लीबाजार की सभा में अधिक से अधिक संख्या में लाने के लिए प्रोत्साहित करें। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी की सभा ऐतिहासिक रहेगी इस बात के लिए सभी को संकल्प लेना चाहिए। बैठक को विधायक ब्रम्हा भलावी,धरमूसिंह सिरसाम, निलय डागा समेत हेमंत वागद्रे, रामू टेकाम ने भी संबोधित किया।
Read Also: Betul News: बीजेपी कार्यालय घेरने पहुँची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पुलिस ने गेट खोलने से रोका, जमकर हुई धक्का- मुक्की
सभी को सौंपी जिम्मेदारी
इस दौरान आमला की बैठक में सामुहिक रूप से कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, उनकी टीम समेत मंडलम अध्यक्ष और अन्य लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। परिवहन बैठक सहित अन्य व्यवस्थाओं की चर्चा करने के बाद खेड़लीबाजार में आयोजित बैठक में कांग्रेस नेताओं ने कमलनाथ की सभा के लिए स्थल निरीक्षण भी किया। प्रशासन के अधिकारियों के साथ सभा स्थल तय कर दिया जाएगा।
Latest News
- Today Betul Mandi Bhav: बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 5 जून, 2023
- Betul College News: कालेज में पर्चें आउट पर सत्ता- विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी, अधिकारियों के मोर्चा संभालने से सुधरे कुछ हालात, कालेज के हालात के लिए कौन जिम्मेदार?
- Betul Nagar Palika: ई वेस्ट निष्पादन के लिए कबाडिय़ों पर निर्भर बैतूल नगरपालिका, पर्यावरण पर भारी पड़ रहा प्लास्टिक व ई-वेस्ट, रिसाइकलिंग की व्यवस्था नहीं
- Betul News Lost Money: पुरानी हवेली में गड़ा धन खोदने गए चार युवकों को पुलिस ने दबोचा, खुदाई की आवाज आने पर ग्रामीण पहुंचे हवेली, 41 नग पुराने सिक्के किए जब्त
- Betul College News: एनएसयूआई के छात्र नेता की दबंगई, नकल प्रकरण बनाने पर परिसर में ही खुलेआम प्रोफेसर को धमकी, छात्रा का नकल प्रकरण बनाने पर कॉलेज में चेताया, गंज थाने में एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी के बाद जमानत भी मिली