
Betul News: बैतूल। यह बात तो कटू सत्य है कि गंज की यातायात व्यवस्था को बिगाडऩे में क्षेत्र के व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह बात इसलिए कही जा रही है, क्योंकि सड़क तक अतिक्रमण कर बेतरतीब वाहनों ने पूरी व्यवस्था बिगाड़ दी है। सांझवीर टाईम्स द्वारा कुछ दिनों पहले इस अव्यवस्था पर समाचार प्रकाशित किया गया था, इसके बाद न सिर्फ यातायात बल्कि नगरपालिका अमला सक्रिय हो गया। ट्रैफिक अमले ने पूरे गंज में दुकानों के सामने खड़े वाहनों को हटाने की कार्रवाई की तो नगरपालिका ने पूरे क्षेत्र में अनाउंस कर चेतावनी दी है कि सामने तक अतिक्रमण करने वाले खुद हटा ले, अन्यथा सोमवार से अतिक्रमण जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल गंज में अपने फायदे के लिए व्यापारी अक्सर राजनेताओं के माध्यम से अधिकारियों पर दबाव बनाते आए है। सड़क तक वाहनों के खड़े रहने से पूरी व्यवस्था चौपट हो गई है। दिलबहार चौक से तांगा स्टेण्ड तक खाने की होटलों, सैलून संचालकों, किराणा दुकान, ज्यूस सेंटर के संचालकों ने स्थिति नियंत्रण से बाहर कर दी है। 8 फीट सड़क तक अतिक्रमण कर लिया है। शाम के समय यहां बुरे हाल हो जा रहे है। कई हादसे भी हो चुके है, लेकिन इन्हें कोई मतलब नहीं। सांझवीर टाईम्स में गंज की चरमराई यातायात व्यवस्था और दुकानदारों के सड़क किनारे तक अतिक्रमण के मामले की खबर प्रकाशित होने के बाद सुबेदार गजेन्द्र केन की टीम ने दो दिनों से दुकान तक खड़े वाहनों को सख्ती से हटवाया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई अब रोज जारी रहेगी।
खबर प्रकाशित के बाद हुआ अनाउंस
दूसरी ओर नगरपालिका का राजस्व अमला भी हरकत में आ गया है। खबर प्रकाशित होने के बाद गुरूवार अनाउंस कर व्यापारियों से अपना सड़क किनारे तक लगाया अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा गया है। सोमवार तक यदि सड़क किनारे तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो इन पर जुर्माने के साथ सामान जब्ती की भी कार्रवाई की जाएगी। गंज के दिलबहार चौक से प्रायमरी स्कूल तक के क्षेत्र में भी यातायात व्यवस्था के बिगड़े हाल है। यहां भी व्यापारी अपने फायदे के लिए दुकानों पर आने वाले वाहनों को सड़क किनारे तक खड़ा करवा रहे है, इससे स्टेशन पहुंच मार्ग के बुरे हाल हो चुके है। तांगा स्टेण्ड से बाबू चौक और लेंडमार्क होटल तक भी सड़क किनारे तक वाहन खड़े करने से जाम और हादसे की संभावना बहुत अधिक बढ़ चुकी है।
इस बारे में सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि दो दिनों से अनाउंस किया जा रहा है, यदि व्यापारी सड़क तक अतिक्रमण करते है तो सोमवार से कार्रवाई शुरू कर रहे है।यातायात विभाग के सुबेदार गजेन्द्र केन ने बताया कि सांझवीर टाईम्स में खबर प्रकाशित होने के बाद यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए दुकान संचालकों को हिदायत दी है। यदि सामने तक वाहन खड़े रहेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
Latest News
- Today Betul Mandi Bhav: बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 5 जून, 2023
- Betul College News: कालेज में पर्चें आउट पर सत्ता- विपक्ष के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी, अधिकारियों के मोर्चा संभालने से सुधरे कुछ हालात, कालेज के हालात के लिए कौन जिम्मेदार?
- Betul Nagar Palika: ई वेस्ट निष्पादन के लिए कबाडिय़ों पर निर्भर बैतूल नगरपालिका, पर्यावरण पर भारी पड़ रहा प्लास्टिक व ई-वेस्ट, रिसाइकलिंग की व्यवस्था नहीं
- Betul News Lost Money: पुरानी हवेली में गड़ा धन खोदने गए चार युवकों को पुलिस ने दबोचा, खुदाई की आवाज आने पर ग्रामीण पहुंचे हवेली, 41 नग पुराने सिक्के किए जब्त
- Betul College News: एनएसयूआई के छात्र नेता की दबंगई, नकल प्रकरण बनाने पर परिसर में ही खुलेआम प्रोफेसर को धमकी, छात्रा का नकल प्रकरण बनाने पर कॉलेज में चेताया, गंज थाने में एफआईआर दर्ज, गिरफ्तारी के बाद जमानत भी मिली
- Betul News: दो लाख से अधिक बकाया वाले किसानों को ऋण माफी योजना का लाभ नहीं, शासन के निर्देश से बड़ी संख्या में डिफाल्टर किसान हो सकते हैं योजना से वंचित, किसानों की खुशी पर नियमों का अड़ंगा सामने आया
- Betul Traffic News: आमला में चक्काजाम पर सियासत: नगरपालिका अध्यक्ष, पीसीसी डेलीगेट समेत 25 पर FIR, कांग्रेसी बोले- विधायक के दबाव में आकर बनाया प्रकरण, विरोध जारी रखेंगे, चाहे जेल भेज दो
- Betul Talab News: अमृत के लिए तरस रहे जिले के अधिकांश सरोवर, इस वर्ष बारिश का पानी सहेजना होगा मुश्किल, बारिश के साथ काम में भी लग जाएगा ब्रेक
- Betul Congress News: एक माननीय आखिर फूलछाप कांग्रेसियों पर क्यों बरसे? मैडम के सक्रिय होने से कितनों का सपना टूटा? आखिर कौन नेता है जिसको पैसे लुटाने के बाद छपास की याद आई???? देखिये हमारे बहुचर्चित कॉलम राजनीतिक डायरी में……
- Today Betul Mandi Bhav: बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 3 जून, 2023
- Betul Tiger News: पशुओं के कंकाल मिलने से बढ़ी वन विभाग की मुश्किलें, प्लांट में घुसे टाइगर का अब तक नहीं लगा कोई सुराग, पहले आ चुके सरज की ही दस्तक की संभावना
- Betul Today News: Betul Today News: कांग्रेसियों ने उज्जैन के महाकाल लोक में टूटी मूर्तियों पर भाजपा को घेरा, पत्रकारवार्ता में कांग्रेसी बोले- भाजपा ने भगवान को ही धोखा दिया, आम इंसान की बात अलग है
- Betul Road News: आधी सड़क बनाने के बाद काम करना भूला ठेकेदार, कालेज चौक पर अधूरी सड़क से हादसा, नपा का अभयदान चर्चा में
- Tiger Movement Betul: वन- पुलिस विभाग का दल सीएचपी में करते रहा सर्चिंग, सतपुड़ा पावर प्लांट में घुस गया टाइगर, टार्च की रोशनी में सर्च अभियान जारी, पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल
- Accident News Betul: आमला-सारनी मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रक चालक की मौत, क्लीनर गंभीर