
Betul News: बैतूल। जिले में चोरी, डकैती और हत्या जैसे सनसनीखेज अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश है, एक शिक्षक दंपत्ति के यहां पिछले दिनों लाखों की चोरी मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। कार्रवाई नहीं होने और पुलिस की कार्यप्रणाली को देखते हुए शिक्षक पूरे परिवार सहित धरने पर बैठ गया है। शिक्षक का आरोप है कि कई बार शिकायतें होने के बावजूद पुलिस चोरों के न पकड़े जाने पर अपने तीन बच्चों के साथ धरने पर बैठ गया।
गंज थानाक्षेत्र के उदय परिसर निवासी प्रभाकर पवार ने बताया कि उनके निवास पर दस दिसंबर को अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसकी शिकायत गंज थाने में दर्ज की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अज्ञात चोरों ने नकदी जेवरात सहित कुल 7 लाख रुपए का सामान लेकर चले गए। शिक्षक का आरोप है कि पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ पाई है, जिससे कालोनी में भय का वातावरण है। शिक्षक श्री पवार ने बताया कि उनके यहां पर चोरी होने के बाद उदय परिसर में ही फिर से चोरी की घटना हुई है।
शिक्षक संघ के आगे आने पर 13 दिन बाद एफआईआर
धरने पर बैठे शिक्षक श्री पवार ने बताया कि चोरी की घटना के बाद सारी जानकारी गंज थाना पुलिस को दे दी थी, लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज करने को तैयार नहीं थी। कई बार गंज थाने के चक्कर काटकर वे हताश हो गए। शिक्षक की पीड़ा को देखते हुए शिक्षक संघ आगे आया। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने चोरी के मामले में एसपी से मुलाकात कर गुहार लगाई। संगठन के आगे आने के 13 दिन बाद गंज पुलिस ने चोरी की एफआईआर दर्ज की है। इसी से पुलिस की कार्यप्रणाली का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस समय रहते एफआईआर दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करती तो लगातार चोरी की घटनाएं नहीं होती और चोर पुलिस गिरफ्त में होते।
चोरों को जल्द पकड़ने की मांग
धरने पर बैठे शिक्षक के परिवार का कहना है कि शिक्षक संघ के आगे आने के बाद पुलिस ने दबाव में एफआईआर तो दर्ज की है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को अभी तक नहीं पकड़ा गया। शिक्षक के परिवार का कहना है कि जल्द पुलिस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करें। शिक्षक श्री पवार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर एक युवक पर उन्हें संदेह है। पुलिस को उक्त युवक ेके संबंध में जानकारी भी दे दी, लेकिन पुलिस ने युवक से पूछताछ करने की जहमत तक नहीं उठाई है।
Latest News
- Today Betul Mandi Bhav : बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 28 मार्च 2023
- Ladli Bahna Yojana KYC: केवायसी का सर्वर बना लाड़ली बहना की राह का रोड़ा, अब तक 18 हजार आवेदन जमा
- Betul Samachar: नवरात्रि में ऑटो मोबाईल सेक्टर से बूम गायब, रजिस्ट्री भी सामान्य, बारिश की वजह से फसल कटाई में देरी ने छीनी बाजार की रौनक
- MP Congress: लांगड़े प्रदेश महासचिव बने, पहली बार बैतूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
- Betul Vishwa Hindu Parishad: विषम परिस्थिति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान के पात्र, खाडक़ुंड में रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
- Betul Hanuman Janmotsav News: धूमधाम से निकलेगी हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा, तैयारियों को लेकर समितियों की बैठक संपन्न
- Board Exam Betul: बोर्ड परीक्षा से गायब बच्चों को ढूंढने पहुंचे शिक्षक: कोई महुआ बीन रहा था तो कोई काट रहा था फसल, किसी को नींद से जगाकर परीक्षा दिलाई
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 28 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Betul News Ramotsav program: राम राज्य आज की आवश्यकता, विहिप का रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
- Betul News Ambedkar Jayanti: बाबा साहब अंबेडकर जयंती कार्यक्रम पर की चर्चा