Betul New Road : (बैतूल)। प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल से आहतों को पूरी तरह से बंद कर दिया है। आहते बंद होने के बाद शराबी सड़क और खाली ग्राउंड में बैठकर शराब पीने लगे है। रात के समय शराबियों को अक्सर सड़क किनारे शराब पीते आसानी से देखा जा सकता है। आहते बंद होने के बाद सुराप्रेमी को शराब पीने का ठिकाना नहीं मिलता। कई लोग फोरलेन हाईवे पर जाकर सड़क किनारे जाम छलकाते है। आठनेर रोड, बैतूल बाजार के पास फोरलेन और खेड़ी मार्ग फोरलेन पर हाईवे के किनारे आसानी से शराबियों को शराब पीते देखा जा सकता है। इसके अलावा खाली मैदानों में भी कुछ लोग शराब पीते है। कोठीबाजार लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में भी कई बार शराबियों को शराब पीते देखा जाता और शराब की बोतले वहीं मैदान में फेंक देते है। हालांकि हाल ही में क्रिकेट टूर्नामेंट के कारण स्टेडियम में शराब पीने का जुगाड़ नहीं लग पा रहा है।
अभिनंदन सरोवर और पुलिस ग्राउंड के आसपास रात के अंधेरे में जाम छलकाते नजर आते है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बैतूल दौरे के कारण जनता की आवाजाही के लिए पुलिस ग्राउंड की बाउंड्रीवाल को तीन-चार स्थानों से तोड़कर रास्ता बनाया है। अब शराबियों को पुलिस ग्राउंड के भीतर घूसने के लिए आसानी हो गई है। पहले पुलिस ग्राउंड में बाउंड्रीवाल होने के कारण अंदर प्रवेश होने में दिक्कतें होती थी,लेकिन अब बाउंड्रीवाल तोड़कर रास्ता बनाया है जिससे कई लोग शराब पीने के लिए पुलिस ग्राउंड के किनारे पहुंच जाते है।
शराब दुकान के आसपास पीने लगते शराब (Betul New Road)
कुछ स्थानों पर शराबी दुकान से शराब की बोतल लेने के बाद दुकान के आसपास में भी डिस्पोजल से शराब पीने लग जाते है। आहते बंद होने के बाद शराब प्रेमियों की सबसे बड़ी समस्या यह हो गई कि उन्हें शराब पीने के लिए जगह नहीं मिल पाती। कई लोग सड़क किनारे वाहन खड़े कर गाड़ी में ही शराब पीने लग जाते है। आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। शराबियों ने खुले आसमान को ही आहता बना लिया है।