
Betul New Road Two-lane (बैतूल)। अमृत शहरों को विशेष महत्व देते हुए केंद्र सरकार ने ऐसे शहरों की एक सड़क को मॉडल बनाने की तैयारी की है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए बैतूल से भी पिछले दिनों प्रस्ताव मांगा गया। नगरपालिका ने भाजपा कार्यालय के पास रेलवे गेट से विवेकानंद वार्ड के सांई मंदिर तक करीब दो किमी की सड़क को मॉडल सड़क के रूप में प्रस्तावित किया है। सड़क की खासियत रहेगी कि केंद्र सरकार से राशि स्वीकृत होने के बाद इसमें इन्फ्रास्टक्चर से संबंधित सभी कार्य जैसे फूटपाथ, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइटिंग, यूटीलिटी डक्ट स्टांग वाटर डे्रन,आरओबी, पोल शिफ्टिंग के कार्य पूरे किए जाएंगे। गंज क्षेत्र के प्रमुख मार्गों को जोडऩे वाला यह मार्ग आने वाले समय में आदर्श कहलाएगा।
केंद्र और राज्य सरकार अमृत शहरों के लिए विशेष पैकेज देते आई है। प्रदेश के 33 अमृत शहरों में नगर निगम और नगरपालिकाओं के हिसाब से इस मर्तबा केंद्र सरकार द्वारा मॉडल सड़क के लिए राशि देने के प्रस्ताव मांगें हैं। राज्य सरकारों को यह प्रस्ताव भेजकर अमृत शहरों में एक सड़क को मॉडल सड़क के रूप में चयन करने के निर्देश दिए थे। राज्य सरकार द्वारा सभी अमृत शहरों के सीएमओ को मॉडल सड़क के रूप में चयन कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार इंदौर, भोपाल जैसे बड़े महानगर और नगर निगम को अमृत शहरों में मॉडल सड़क के लिए 150 करोड़, जबलपुर और ग्वालियर को 100 करोड़ की राशि दी जानी है। नगरपालिका में बैतूल को 15 करोड़ रुपए की संभावित राशि का आवंटन मॉडल सड़क के लिए करने की कार्ययोजना बताई गई है। कुल 33 अमृत शहरों में यह राशि दी जानी है।
दो किमी सड़क बनने से राह होगी आसान (Betul New Road Two-lane)
राज्य शासन से बैतूल नगरपालिका को सूचना मिलने के बाद पिछले दिनों नगरपालिका सीएमओ ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से सहमति लेकर भाजपा कार्यालय के रेलवे गेट से विवेकानंद वार्ड के सांई मंदिर के मार्ग को मॉडल सड़क के रूप में चयनित किया है। इस सड़क के प्रस्ताव को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मुख्य अभियंता हंसकुमार जैन को भेजा जा चुका है। दो किमी इस मार्ग से मैकनिक चौक, गंज बसस्टैंड, रेलवे स्टेशन, दिलबाहर चौक, प्राइमरी स्कूल, आबकारी, मनीष ब्रेड से होकर सांई मंदिर तक के लगभग आधा दर्जन से अधिक वार्डों के लोगों के अलावा मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की राह आसान होगी। सबसे अधिक फजीहत रेलवे स्टेशन पर रेक लगने के कारण सड़क सकरा होने से हो रही थी। मॉडल सड़क के रूप में इस मार्ग का चयन होने के बाद यहां लगने वाले जाम से भी राहत मिल जाएगी।
अतिक्रमण हटाना बड़ी चुनौती
जानकार सूत्र बताते हैं कि मॉडल सड़क करीब 15 से 20 मीटर चौड़ी डिवाइडर युक्त बनेगी। लिहाजा इतनी चौड़ाई के लिए अतिक्रमण हटाना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। व्यवसायिक क्षेत्र गंज में तो अस्थाई गुमठियां को आसानी से हटाकर सड़क चौड़ी की जा सकती है, लेकिन आबकारी से आगे सांई मंदिर तक के क्षेत्र में लोगों के मकान, दुकान, बड़ी संख्या में अतिक्रमण कर सड़क किनारे बना लिए गए हैं। इसे हटाना सड़क स्वीकृत होने के बाद नगरपालिका प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए खंजनपुर से डिपो रोड तक राजस्व और नगरपालिका को पिछले दिनों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। भग्गूढाना क्षेत्र के लोगों से भी अतिक्रमण हटाना मुसीबत भरा हो सकता है।
इनका कहना……
राज्य सरकार से पत्र के बाद गंज के भाजपा कार्यालय से विवेकानंद वार्ड की सांई मंदिर तक की सड़क को मॉडल सड़क के लिए प्रस्ताव भेजा है। शासन से राशि स्वीकृत होने के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ बैतूल।