
Betul Nagar Paalika: (बैतूल)। नगरीय निकाय एवं आवास विभाग के संयुक्त संचालक (जेडी) भोपाल-नर्मदापुरम सुरेश बेलिया गुरुवार से दो दिवसीय प्रवास पर जिले के दौरे पर पहुंच गए है। संयुक्त संचालक का यह दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिले के निकाय अभी तक टॉप-20 में स्थान नहीं बना पाए हैं। ऐसे में वे स्वच्छता सर्वेक्षण और उससे जुड़ी टीम को उपयोगी टिप्स देकर रैकिंग में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने के लिए प्रेरित करेंगे।
पहले दिन श्री बेलिया ने सबसे पहले सारणी नगरपालिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण की नब्ज टटोली। जेडी का सारणी पहुंचने पर सीएमओ एफके मेश्राम के नेतृत्व में स्वागत किया गया। जेडी श्री बेलिया ने बिना रूके सारणी के एक दर्जन से अधिक वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की नब्ज टटोली। जानकारी के मुताबिक उन्होंने कुछ वार्डों में कचरा सड़क पर दिखाई देने पर नाराजगी जताई। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन पर उन्होंने अधिक जोर दिया। स्वच्छता से जुड़ी टीम को उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए भी कहा। इस दौरान जेडी ने निकाय क्षेत्र के लोगों से भी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर अपनी राय पूछी। इसके बाद वे आमला के लिए रवाना हो गए। खबर के मुताबिक आमला और मुलताई में भी स्वच्छता सर्वेक्षण का निरीक्षण करने के बाद शाम को बैतूल पहुंचेंगे।
कल पूरे दिन बैतूल की व्यवस्था का लेंगे जायजा (Betul Nagar Paalika)
संयुक्त संचालक बेलिया प्रवास के दूसरे दिन शुक्रवार को बैतूल नगरपालिका (Betul Nagar Paalika) के अंतर्गत विभिन्न वार्डों का आन स्पॉट निरीक्षण करेंगे। जानकारी के मुताबिक वह वार्डों से लोगों से चर्चा भी करेंगे। इसके बाद गौठाना ट्रेचिंग ग्राउंड का सूक्ष्म निरीक्षण करेंगे। उल्लेखनीय है कि ट्रेचिंग ग्राउंड में भविष्य में कचरा यूनिट स्थापित की जानी है। जेडी इसके लिए भी स्वच्छता अमले को निर्देश देंगे। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि जेडी शाम को बैतूल पहुंचने के बाद नगरपालिका के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण का जायजा लेंगे।