
Betul Nagar Paalika: (बैतूल)। नगर सरकार की मुखिया पार्वती बाई बारस्कर के नेतृत्व में शहर के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास तेज हो रहे हैं। महज 9 माह के अल्प कार्यकाल में उनके नेतृत्व में तीसरी मर्तबा नगरपालिका का विशेष सम्मेलन आहूत किया जा रहा है। इस सम्मेलन की खासियत है कि रिकार्ड 172 विषयों को इसमें शामिल कर मोहर लगाने की तैयारी की जा रही है। इन 172 विषयों में शहर के विकास को चारचांद लगने से इंकार नहीं किया जा सकता है। दरअसल शहर की सफाई के लिए सौ आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती समेत लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में फ्लड लाइट लगाने, शहर के विभिन्न वार्डों में पार्क के लिए भूमि सुरक्षित किए जाने सहित अन्य विषयों पर मोहर लग जाएगी।
श्रीमती बारस्कर के अध्यक्ष बनने के बाद नगरपालिका में अमोलचूल परिवर्तन आया है। हर दो माह में नगरपालिका अध्यक्ष पार्षदों द्वारा अपने वार्डों में कराए जाने वाले विकास कार्यों को नगरपालिका के सम्मेलन में रखवाकर विकास की राह खोल रही है। यही वजह है कि तीन सम्मेलन में लगभग पांच सैकड़ा विषय शामिल कर विकास कार्यों की बड़ी सौगात दे दी गई है। नगरपालिका का गठन होने के बाद तीसरी मर्तबा 17 अप्रैल को श्रीमती बारस्कर के नेतृत्व वाली नगर सरकार का तीसरा सम्मेलन आहूत किया गया है। बाल मंदिर सभागृह में शाम चार बजे होने वाले इस सम्मेलन में रिकार्ड 172 विषयों पर चर्चा करने के बाद मोहर लग जाएगी।
जानकारी के अनुसार नपा अध्यक्ष ने परिषद में मोहर लगने वाले विषयों के शीघ्र टेंडर लगाए जाने और अधिकारियों को पार्षदों की सहूलियत के हिसाब से काम करने के निर्देश दिए हैं। यही वजह है कि अध्यक्ष और पार्षद में जबरदस्त तालमेल से नगर विकास की राह आसान हो रही है। इन 172 विषयों में अधिकांश वार्डों में सीमेंट रोड, आरसीसी नाली निर्माण, बाउंड्रीवाल, सीसी रोड, रिटर्निंग वाल समेत अन्य कार्य किए जाएंगे।
बिरयानी सेंटर बंद होगा, कांप्लेक्स निर्माण में आएगी तेजी
17 अप्रैल को आहूत सम्मेलन में कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होना है। इसके अनुसार गंज मंडी में व्यवसायियों का व्यवस्थापन, निकाय अधिपत्य के कांप्लेक्सों को शेष दुकानों का आवंटन होने के साथ अभिनंदन सरोवर के समीप बिरयानी सेंटर को बंद किया जाएगा। इस वर्ष होर्डिंग्स की दरें चिन्हित किए जाने का निर्णय, कालेज चौक का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण, गंज स्थित रिक्त भूमि पर बसस्टैंड निर्माण एवं सौंदर्यीकरण और यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण, कई विभागों की वार्षिक निविदा आमंत्रण, नगर के विकास में विभिन्न मार्गों में पेंच रिपेयर कार्य की निविदा आमंत्रित, भारतीय स्टेट बैंक को आमंत्रित कर एटीएम के किराए में वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण निर्णय पर भी सहमति बनेगी।
इन विषयों पर भी बनेगी सहमति (Betul Nagar Paalika )
नगरपालिका के सम्मेलन में कुछ वार्डों में सुभल शौचालय भी बनाए जाने का निर्णय लिया है। इससे गरीब तबके के लोगों को राहत मिलेगी। इसके अलावा ट्रेचिंग ग्राउंड में विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाना, हमलापुर का बचा हुआ एरिया निकाय में शामिल करने, लाल बहादुर स्टेडियम का विस्तारीकरण करने एवं सौंदर्यीकरण करने, नगर के मार्गों पर व्हाइट रोड मार्किंग करने, विभिन्न वार्डों के लिए चार सौ नगर ट्यूबलर पोल मय केबल के साथ क्रय करने, माचना नदी पर बन रहे स्टाप डैम के लिए पुनरीक्षित प्राकलन राशि की प्रशासनिक स्वीकृति संबंधित समेत कई वार्डों में पार्क निर्माण, झूला घर, ओपन जीम, डामरीकरण, सीसी सड़क एवं अन्य कार्यों पर चर्चा होगी।