
Betul Medical College: बैतूल में पुराने अस्पताल भवन के स्थान पर करोड़ों की लागत से अस्पताल भवन का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य लगभग इसी माह पूरा हो जाएगा। फरवरी माह में अस्पताल भवन को स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर कर दिया जाएगा। केन्द्रीय निधि से पुराने जिला अस्पताल के स्थान पर 19.98 करोड़ की लागत से अस्पताल भवन का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य प्रारंभ हुए 2 साल से अधिक का समय बीत गया है। सरकार की तरफ से समय पर राशि नहीं दिए जाने के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई। आखिरकार अब भवन का निर्माण कार्य पूरा होने की कगार पर पहुंच गया है।
पीआईयू के एसडीओ ज्ञानदीप भूमरकर ने बताया कि 150 बिस्तरीय अस्पताल भवन का निर्माण कार्य 95 फिसदीय पूरो हो चुका है। 5 प्रतिशत कार्य इसी माह में पूरो कर लिया जाएगा। अभी सड़क निर्माण, साफ-सफाई और पेंटिंग का कार्य शेष रह गया है। जनवरी माह के अंत तक निर्माण कार्य पूरो हो जाएगा। फरवरी माह में अस्पताल भवन को स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर कर देंगे। अस्पताल भवन को हैंडओवर करने और शुभारंभ के समय भोपाल से मंत्रियों के आने की भी संभावना है। कोरोना काल में बजट समय पर नहीं मिलने के कारण कई महीनों तक काम बंद रहा। नतीजा यह सामने आया कि अस्पताल भवन समय पर नहीं बन पाया है। पिछले वर्ष ही निर्माण कार्य पूरा हो जाना था।
जिलेवासियों को मिलेगी सुविधाएं Betul Medical College
नए अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूरा होने और उपचार शुरू होने पर जिलेवासियों को कई सुविधाएं मिलेगी। वर्तमान में संचालित अस्पताल भवन में कई बार बेड की संख्या कम होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अस्पताल भवन निर्माण के बाद कई परेशानियां दूर हो जाएगी। मरीजों के लिए पर्याप्त बेड उपलब्ध होंगे। कई प्रकार की जांचों के लिए वार्डों की कमी बनी हुई है, उसे भी पूरो किया जाएगा। केन्द्रीय निधि से तैयार अस्पताल भवन जिलेवासियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिलती है तो प्रेक्टिकल सहित अन्य के लिए कई कमरों की आवश्यकता पेड़ेगी। नए अस्पताल भवन बनने से यह सभी समस्या दूर हो जाएगी।
मेडिकल कॉलेज का होगा रास्ता साफ Betul Medical College
नया अस्पताल भवन पूरो होने के बाद अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ जाएगी। बेड की संख्या बढऩे पर मेडिकल कॉलेज का रास्ता भी साफ हो जाएगा। सरकार की गाईड लाईन है कि जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए लगभग 500 बिस्तरीय अस्पताल होना अनिवार्य है। जिले में 500 बिस्तरीय नहीं होने के कारण कई बार मेडिकल कॉलेज बैतूल जिले वासियों के हाथ से निकल गया, लेकिन अब अस्पताल भवन निर्माण के पूरो हो जाने के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए भी रास्ता साफ हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज की सौगात बैतूल को मिलती है तो गंभीर मरीजों को भी बैतूल में ही उपचार मिल सकेगा। भोपाल, नागपुर रेफर करने की नौबत नहीं आएगी।
Read Also : LIC Jeevan Akshay: एलआईसी की इस योजना में एक बार करें निवेश और हर महीने मिलेगी 20,000 रुपये की मासिक पेंशन
इनका कहना…
150 बिस्तरीय अस्पताल भवन का निर्माण कार्य जनवरी माह में पूरा जाएगा। फरवरी में अस्पताल भवन को स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर देंगे।
ज्ञानदीप भूमरकर, एसडीओ पीआईयू बैतूल
ताजा खबरें…
- Ramu Tekam Betul : रामू टेकाम का प्रदेश की राजनीति में बढ़ा कद, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गएRamu Tekam Betul: Ramu Tekam’s stature in state politics increased, made state president of Tribal Congress
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 1 अप्रैल 2023| इंदौर का मंडी भाव|Indore Mandi Bhav Today| Today’s Indore market price 1 April 2023| Market price of Indore.
- Betul Samachar: कैलाश धोटे को कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष की कमान, विक्रम वैद्य के लगातार अस्वस्थ्य रहने से भाजपा ने सौंपी अस्थाई जिम्मेदारीBetul Samachar: Kothibazar Mandal President’s command to Kailash Dhote, BJP handed over temporary responsibility due to Vikram Vaidya’s continuous ill health
- CM Shivraj In Betul: मुख्यमंत्री के दौरे पर संशय के बादल! कुजबा का दौरा रद्द, जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ फिर किया पुलिस ग्राउंड का निरीक्षणCM Shivraj In Betul: Clouds of doubt on the Chief Minister’s visit! Kujba’s visit cancelled, public representatives again inspected police ground with officials
- Betul BJP: भाजपा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं रीति- नीति से प्रभावित होकर दो दर्जन से अधिक युवाओ ने ली सदस्यताBetul BJP: Impressed by the ideology and customs of the Bharatiya Janata Party, more than two dozen youths took membership