Betul Mata Mandhir News: (बैतूल)। शक्ति की भक्ती का पर्व नवरात्र में माहौल धर्ममय हो गया है। श्री माता मंदिर शंकर नगर में पहले वर्ष में माता जी की 71 मनोकामना ज्योत रखी गई। जिसमे चौसठ योगिनी माता, नव दुर्गा माता, षोडश मात्रिका, सप्तग्रह मात्रिका, नवग्रह, वरुण देवता के रोजाना पीठों का अनुष्ठान एवं अभिषेक के साथ माता के जवारे का पूजन किया जा रहा है। मंदिर समिति के दीपक साहू ने बताया कि प्रतिदिन माता का श्रृंगार किया जा रहा है।

रात 8 बजे रोज महाआरती का आयोजन जनसमूह के साथ हो रहा है। इसी वर्ष 11 फरवरी 2023 को इस मंदिर की पंच कुंडी महायज्ञ के साथ प्राण प्रतिष्ठा हुई है।