Betul Ladli Bahana Yojana : (बैतूल) जिले में लाड़ली बहना योजना के ऑनलाईन फार्म भरने का कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक जिले में करीब सवा लाख फार्म भरे जा चुके है। प्रशासन नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर फार्म भरे जा रहे है। कभी पोर्टल की परेशानी तो कभी सर्वर की दिक्कतों के बीच फार्म भरने का क्रम जारी है, लेकिन सैकड़ों गांव ऐसे भी है जहां महिलाओं को योजना का फार्म भरने के लिए दूसरे गांव तक सफर करना पड़ रहा है। नेटवर्क की परेशानी होने की वजह से यहां ऑनलाईन फार्म जमा करना संभव नहीं है। ऐसे में हजारों महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का फार्म भरने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। प्रशासन ने जिले में ऐसे 178 ग्राम चिन्हित किए है जहां नेटवर्क न होने से हितग्राहियों को परेशान होना पड़ रहा है।
जिले की हर पंचायत में भरे जा रहे फार्म
लाड़ली बहना योजना के फार्म जिले की हर पंचायत में भरे जा रहे है। भले ही ग्रामीण क्षेत्रों में 178 गांव ऐसे है जहां नेटवर्क नहीं है, लेकिन फिर भी ऐसी कोई पंचायत नहीं है जहां फार्म नहीं भरे गए है। हैरत की बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम परेशानियां होने के बाद भी फार्म भरने में ग्रामीण क्षेत्र ही अव्वल है। अब तक जिले की दसों जनपद पंचायतों में एक लाख एक हजार 589 फार्म भरे जा चुके है। वहीं शहरी क्षेत्रों में यह आकड़ा 25 हजार तक भी नहीं पहुंचा है। दस नगरीय निकायों में शनिवार दोपहर एक बजे तक 23 हजार 617 फार्म भरे जा चुके है। ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों की स्थिति यदि देखें तो शनिवार दोपहर तक जिले से कुल 1 लाख 25 हजार 206 आवेदन ऑनलाईन भरे जा चुके थे। आवेदन भरने का कार्य प्रगति पर है।
जहां नेटवर्क नहीं वहां की महिलाओं को जाना पड़ रहा दूसरे गांव
जिले के 178 ग्रामों में नेटवर्क न होने की वजह से इन ग्रामों की महिलाओं को आसपास के दूसरे गांवों में जाकर अपना फार्म भरना पड़ रहा है। कई बार पोर्टल या सर्वर की परेशानी होने पर उन्हें फार्म भरवाने चक्कर भी काटने पड़ रहे है। नेटवर्क न होने की वजह से इन ग्रामों के लोगों को आम दिनों में भी परेशान होना पड़ता है। हालांकि जिले में बीएसएनएल एवं अन्य निजी कंपनियां अपने टॉवर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ा रही है, लेकिन टॉवर लगने में अभी लम्बा समय लग सकता है। संचार क्रांति के जमाने में आजादी के 75 साल बाद भी 178 गांवों के रहवासियों का नेटवर्क में न होना विकास पर प्रश्रचिन्ह है।
ग्रामीण क्षेत्र की स्थति
- आमला- 12022, आठनेर-9479
- बैतूल- 12113, भैंसदेही- 8264
- भीमपुर- 6672, चिचोली- 6537
- घोड़ाडोंगरी-12433, मुलताई-14985
- पट्टन- 10545, शाहपुर- 8539
- कुल- ग्रामीण- 101,589
शहरी क्षेत्र की स्थिति
- आमला- 1770, आठनेर-1393
- बैतूल- 7469 , भैंसदेही- 1127
- सारनी-5275 , चिचोली-1221
- घोड़ाडोंगरी- 697, मुलताई-2718
- बैतूलबाजार-1286 , शाहपुर- 661
- कुल -शहरी- 23 हजार 617
इनका कहना…
जिले में लाड़ली बहना योजना के लिए फार्म भरने का कार्य प्रगति पर है। १७८ ग्राम ऐसे है जहां नेटवर्क नहीं है, इन ग्रामों की पात्र महिलाओं को फार्म भरने के लिए पास के ऐसे गांव में व्यवस्था है, जहां नेटवर्क है।
गौतम अधिकारी, डीपीओ, बैतूल