
Betul Ki khabar: बैतूल। जिले के आठनेर विकासखंड के अंतर्गत 6 वर्षीय मासूम तन्मय की बोरवेल के खुले गड्ढे में गिरने के बाद हुई मौत के सदमें से जिलेवासी उबर नहीं पाये है। प्रशासन ने तन्मय को बोर से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 84 घंटे तक रेस्क्यू किया, लेकिन तन्मय को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला जा सका।
इस हादसे के बाद जिला प्रशासन जिले में खुले बोर को लेकर सख्त नजर आया। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने जिले के असफल बोर को सात दिनों में बंद कराने के निर्देश 12 दिसंबर को जारी करते हुए सख्ती से बोर बंद कराने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे है। कलेक्टर के आदेश के दो दिन बाद ही बैतूल अनुभाग में 79 बोर बंद कराए जा चुके है। इसके अलावा अन्य अनुभागों में भी असफल बोर के गड्ढे बंद कराने सख्ती बरती जा रही है।
Read Also: Pardeep Misha Shivpuran Live Betul: बैतूल में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में उमड़ रहा जनसैलाब, आज तीसरें दिन सुनें मां ताप्ती शिवपुराण का महिमा मंडन
बैतूल में नजर आ रहा एक्शन, शाहपुर में मात्र सर्वे
जिले के शाहपुर अनुभाग में वर्तमान में खुले बोर का सर्वे ही किया जा रहा है। जबकि बैतूल अनुभाग के अंतर्गत 35 ग्रामों में 79 खुले बोर बंद कराए जा चुक है। यह महज दो दिनों की स्थिति है, आगामी 4 दिनों में असफल बोर बंद किए जाने के आकड़ा तीन गुना बढऩे की संभावना है। मुलताई एवं भैंसदेही अनुभाग की स्थिति संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों से सम्पर्क न होने की वजह से स्पष्ट नहीं हो पाई। शाहपुर में सर्वे के बाद प्रशासन का एक्शन मोड में आना बाकी है। जब एक अनुभाग के मात्र 35 ग्रामों में 79 बोर असफल वह भी सिर्फ राजस्व विभाग के अंतर्गत पाये गए है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के सभी अनुभागों में असफल बोर कितनी ज्यादा संख्या में होंगे।
Read Also: Betul News: षड़यंत्र रचने वालों पर एफआईआर न होने से भड़के पत्रकार, कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपकर जताई नाराजगी, मामला पंकज सोनी पर सुनियोजित हमले का
कलेक्टर ने जारी किए थे यह निर्देश
गत 12 दिसम्बर को कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस जिले के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को समूचे जिले जांच करा कर एक सप्ताह के भीतर खुले पड़े बोरवेल के गड्ढों को सख्ती से बंद करवाने के निर्देश जारी किए थे। उन्होंने अपने निर्देश में स्पष्ट किया था कि कि इस तरह के बोरवेल को बंद करने का व्यय संबंधित बोरवेल मालिक को वहन करना होगा। कलेक्टर ने कहा है कि एक सप्ताह बाद बोरवेल खुला पाए जाने की स्थिति में बोरवेल मालिक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.साथ ही दस हजार रूपए का जुर्माना भी अधिरोपित किया जाएगा।
इनका कहना…
बैतूल अनुभाग के 35 ग्रामों के 79 खुले असफल बोर बंद कराने की कार्रवाई की जा चुकी है। अभी बोर बंद करने की प्रकिया चल रही है।
केसी परते, एसडीएम, बैतूल
शाहपुर अनुभाग में खुले बोर का सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के बाद बोर बंद करने की कार्रवाई की जाएगी।
अनिल सोनी, एसडीएम, शाहपुर
Latest News
- MP Congress: लांगड़े प्रदेश महासचिव बने, पहली बार बैतूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
- Betul Vishwa Hindu Parishad: विषम परिस्थिति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान के पात्र, खाडक़ुंड में रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
- Betul Hanuman Janmotsav News: धूमधाम से निकलेगी हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा, तैयारियों को लेकर समितियों की बैठक संपन्न
- Board Exam Betul: बोर्ड परीक्षा से गायब बच्चों को ढूंढने पहुंचे शिक्षक: कोई महुआ बीन रहा था तो कोई काट रहा था फसल, किसी को नींद से जगाकर परीक्षा दिलाई
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 28 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|