Betul Kerapaanee Mandir: (बैतूल)। जिले के प्रसिद्ध केरपानी हनुमान मंदिर में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार की रात को पूर्व पुजारी के बेटे ने मंदिर में गाली गलौच कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। झल्लार पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुराने पुजारी के बेटे चन्द्रमोली पिता प्रेमनारायण अग्रिहोत्री ने गुरूवार की रात को मंदिर में हंगामा मचाना शुरू कर दिया। युवक ने कई लोगों से गाली गलौच कर अभद्रता की। शिकायत मिलने पर झल्लार के नायब तहसीलदार अखिलेश सरियाम मौके पर पहुंचे। हंगामा कर रहे पूर्व पुजारी के पुत्र को पुलिस ने समझाईश दी, लेकिन वह नहीं माना।
आखिरकार पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और थाने लेकर गई। हंगामा मचाने पर युवक चन्द्रमोली के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पुराने पुजारी को मंदिर से हटा दिया है, इसके बावजूद पुजारी हटना नहीं चाहता। इसी बात को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। पुजारी पुत्र द्वारा मंदिर में किए गए हंगामे का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें युवक हंगामा करते हुए दिख रहा है। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को हनुमान जन्मोत्सव के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इस बीच युवक ने हंगामा कर गाली गलौच करना शुरू कर दिया था, जिससे लोगों में भी आक्रोश देखा गया।
कई दिनों से यह चल रहा है विवाद (Betul Kerapaanee Mandir)
मंदिर समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने पुराने पुजारी को हटा दिया है। हटाने के बावजूद पुजारी मंदिर छोडऩे को तैयार नहीं है। मंदिर समिति के सदस्य द्वारा प्रशासन से पुजारी को बाहर करने का आग्रह किया है फिर भी पुजारी मंदिर में डटा हुआ है। उल्लेखनीय है कि मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा पुजारी के पुत्र को पंच चुनाव लडऩे के लिए मना किया था, इसके बावजूद उसने चुनाव लड़ा। तबसे लेकर पुजारी और समिति के बीच विवाद छिड़ गया। विवाद इतना बढ़ गया कि समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने पुजारी को हटा दिया और पूजा अर्चना के लिए नए पुजारी को नियुक्त किया है। समिति द्वारा प्रशासन की मौजूदगी में पुजारी को हटा दिया इसके बावजूद पुजारी मंदिर से नहीं हटा और न ही नए पुजारी को पूजा अर्चना करने दी जा रही है, विवाद अभी भी जारी है। अब यह विवाद और तूल पकड़ते दिख रहा है।
इनका कहना…
गुरूवार को हनुमान जन्मोत्सव था। रात के समय पुजारी के पुत्र ने मंदिर में हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई की है।
अनुराग प्रकाश, टीआई, झल्लार