1250 पेड़ों को किया चिन्हित, नेट लगाकर करेंगे संग्रहण
◼️ गौरी पदम, सांझवीर एक्सक्लूसिव

Betul Ka Mahua: बैतूल। जिले में पीढिय़ों से महुआ का उत्पादन हो रहा है। वैसे महुआ जनजीवन की रीढ़ कहा जाता है। आदिवासी समुदाय में महुआ से जुड़े संस्कार जन्म से मृत्युउपरांत तक है। महुआ से शराब बनाई जाती है, अब प्रचलन में लड्डू, बिस्कट भी आने लगा है पर क्या आप जानते है महुआ से चाय भी बनाई जा सकती है। जी हां इस बार मध्यप्रदेश से हजारों टन महुआ इंग्लैण्ड को निर्यात किया जाएगा, जिसका उपयोग इंग्लैण्ड सहित अन्य यूरोपियन कंट्रीज में चाय बनाने के लिए होगा।
बैतूल जिले के दक्षिण वन मंडल को भी सौ टन महुआ संग्रहण का लक्ष्य दिया गया है। कभी जिले के भैंसदेही क्षेत्र के कुकरु खामला में अंग्रेजों ने कॉफी का बागान लगाकर जिले वासियों को एक सौगात दी थी, अब इस जिले का महुआ यूरोपीय देशों में वह भी चाय बनाने के लिए उपयोग किया जाएगा। कॉफी के साथ चाय का यह अनुबंध वास्तव में रोचक कहा जा सकता है।
1 हजार 250 वृक्षों का किया चयन
दक्षिण वन मंडल द्वारा पिछले सीजन में लक्ष्य से अधिक महुआ संग्रहण कर मिसाल पेश की थी, जिसकी वजह से लघु वनोपज द्वारा सौ टन उच्च गुणवत्ता वाला महुआ संग्रहित करने का लक्ष्य दिया गया है। लघुवनोपज द्वारा अपने एग्रीमेंट के आधार पर पूरे प्रदेश से दो हजार टन महुआ यूरोपियन देशों को निर्यात किया जाएगा। जिले में दक्षिण वन मंडल को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद डीएफओ विजयनाथम टी आर द्वारा दो चांदू एवं रतेड़ा वन समितियों के 50-50 सदस्यों को महुआ संग्रहण के लिए प्रशिक्षित किया गया है। अब समितियों के प्रशिक्षित सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को महुआ संग्रहण के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार दक्षिण वन मंडल ने महुआ संग्रहण के लिए कुल 1 हजार 250 वृक्षों का चयन किया गया है। इन वृक्षों से महुआ संग्रहण के लिए नेट का प्रयोग किया जाएगा। महुआ संग्रहण के दौरान रेंजर एवं डिप्टी रेंजर भी सतत मॉनीटरिंग करेंगे। ताकि जिले से लघुवनोपज को लक्ष्य के अनुरुप दिये जाने वाले महुआ की गुणवत्ता में कोई कमी न हो।
सैकड़ों आदिवासियों को मिलेगा लाभ
उच्च गुणवत्ता का महुआ संग्रहण के लिए वन समितियों द्वारा अब ग्रामीणों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। विगत दिनों आमला क्षेत्र के ग्राम लादी में भी इस आशय की प्रशिक्षण दिया गया। महुआ संग्रहण नेट पर करने का कारण यह है कि महुआ में अवांछित कचरा, मिट्टी, कंकड़ आदि न हो। यह उच्च गुणवत्ता वाला महुआ नियमानुसार 35 रुपए प्रति किलो की दर पर खरीदा जाएगा। इसे लघु वनोपज को देने के बाद जो लाभांश प्राप्त होगा उसे तेंदू पत्ता बोनस वितरण की तर्ज पर संग्रहणकर्ता को दिया जाएगा। इस तरह सैकड़ों आदिवासी महुआ संग्रहण से लाभान्वित होंगे।
वनोपज से मिल रहा वनवासियों को संबल
दक्षिण वन मंडल के डीएफओ विजयनाथम के द्वारा वनोपज के माध्यम से वनवासियों की रीढ़ मजबूत करने के प्रयास लगातार किए जा रहे है। यहां वन समितियों के माध्यम से दोना पत्तल निर्माण भी किया जा रहा है। इसके अलावा महुआ से बिस्किट बनाने का भी प्रशिक्षण पूर्व में वन समितियों को दिया जा रहा है। वनोपज संग्रहण से लेकर उसे बाजार उपलब्ध कराने के भी प्रयास किए जा रहे है। बीते दिनों भोपाल में आयोजित हाट में दक्षिण वन मंडल ने दोना पत्तल, शहद, कोदो-कुटकी एवं अन्य उत्पाद का स्टॉल भी लगाया था, जिसका अच्छा प्रतिसाद मिलने से अब वन समितियां भी उत्साहित है।
इनका कहना…
दक्षिण वन मंडल को उच्च गुणवत्ता वाला सौ टन महुआ संग्रहण करने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए वन समितियों को प्रशिक्षित किया गया है कि किस तरह नेट पर महुआ संग्रहण करना है। यह महुआ लघु वनोपज के माध्यम से इंग्लैण्ड जाएगा। जहां चाय बनाने में महुआ का प्रयोग किया जाएगा।
विजयनाथम टीआर, डीएफओ, दक्षिण वन मंडल बैतूल
- Balaji Engineering College: बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजनBalaji Engineering College: (बैतूल)।बैतूल के बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में वार्षिक उत्सव ‘फ्यूज़न 2K23’ का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर एवं 2019 के वर्ल्ड कप विजेता श्री गुरुदास राऊत, विशिष्ट अतिथि दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर श्री प्रशांत गौरकर, श्री महफूज आलम, बैतूल से मुख्य अतिथि अरुण सिंह किलेदार, ऋषिराज सिंह परिहार, श्रीमती अमृता परिहार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मार्च माह में हुए ‘बालाजी खेल उत्सव 2K23’ के विभिन्न इंडोर एवं आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर गुरुदास राऊत एवं साथ पधारे अतिथियों द्वारा विजयी विद्यार्थियों को देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।अपने उद्बोधन में गुरुदास राऊत ने विद्यार्थियों को सक्सेस मंत्र देते हुए बताया कि अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत समझो। इस कार्यक्रम में कुल 24 प्रतिस्पर्धाओं के विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। खेल उत्सव में सीवी रमन हाउस विजयी रहा जिसके इंचार्ज प्रोफेसर हेमंत दवन्डे ने छात्रों को बधाई दी। वहीं कॉलेज में वार्षिक उत्सव ‘फ्यूज़न 2K23’ की धूम रही। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा गायन, नृत्य, नाटक, रैंप वॉक प्रस्तुत किये गए। जिसमें रैंप वॉक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में मिस्टर एसबीआईटीएम एवं मिस एसबीआईटीएम का चयन किया गया। जिसमें मिस्टर एसबीआईटीएम का खिताब आकाश श्रीवास एवं मिस एसबीआईटीएम का खिताब पलक खेड़ले ने हासिल किया।मुख्य अतिथि अरुण सिंह किलेदार ने अपने उद्बोधन में बताया कि इंजीनियरिंग के चार वर्ष बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं, इन चार वर्षों की कड़ी मेहनत आपके अगले 40 वर्षों का भविष्य तय करेगी। कार्यक्रम में प्रबंधन समिति से प्रोफेसर वी.के. पांडे, कॉलेज के प्राचार्य डॉ परेश जे. शाह, कॉलेज के प्रोफेसर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक प्रमुख प्रोफेसर प्रवीण मालवीय ने अपने उद्बोधन में सभी का आभार व्यक्त किया।
- Betul Samachar: रामनवमी पर निकली एतिहासिक भव्य शोभायात्रा, जनप्रतिनिधि भजनों पर जम कर थिरके, झांकिया रहीं आकर्षण का केन्द्र
हजारों रामभक्त हुए शामिल
Betul Samachar: (बैतूल)। श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय हिन्दू सेना द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। आयोजित शोभायात्रा के पूर्व गेंदा चौक पर महाआरती हुई। महा आरती के बाद शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। जो करगिल चौक, अम्बेडकर चौक, लल्ली चौक पहुंचेगी जहां राम मंदिर में पूजन हुआ। लल्ली चौक पर भी महाआरती के बाद शोभा यात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में डीजी और बैंड-बाजे की धुन पर हजारों भक्त शामिल होकर नृत्य करते रहे। गेंदा चौक पर रामभक्तों ने सैंकड़ों की संख्या में खप्पर आरती की। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवांर ने भगवान श्रीराम की आरती की।
जनप्रतिनिधि भी जम कर झूमे
माहौल धर्ममय हो तो उसका अलग ही आनंद होता है। ऐसे में जनप्रतिनिधि भी अपने आप को भगवान की भक्ति से रोक नहीं पाए। सांसद डीडी उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुभारे, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवांर, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, कोठी बाज़ार भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम वैघ, जिला महिला मोर्चा मंत्री माधुरी साबले,भाजपा नेता संजू सोलंकी, अंशुल राजपुत, सागर शेषकर जमकर भजनों में थिरके। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर भी मौजूद रही।
- Also Read: Betul News: घर घर राम, घर घर सीता, कौशल्या हर माता, दशरथ हर पिता, नन्हे-मुन्ने बने राम और सीता
झांकियां रहीं आकर्षण का केन्द्र
शोभायात्रा में झांकिया, आकर्षण का केन्द्र रही। इसके अलावा दो राम मंदिर, भगवान श्री राम 12 फिट की मनमोहक प्रतिमा, बजरंग बली की 7 फिट की प्रतिमा, वानर सेना, लोकनृत्य दल भी शोभायात्रा में शामिल हुए। जय हनुमान व्यायाम शाला गंज के पहलवानों ने हैरत अंगेज प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। इस दौरान गेंदा चौक पर भंडारा भी आयोजित किया गया।
जगह जगह हुआ
शोभायात्रा का जगह जगह आत्मीय स्वागत किया गया जिसमें लाडो फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल यादव, कुणाल रेस्टारेंट उत्सक होटल, अमृत तुल्य चाय, सर्व सेन समाज, रामकृष्ण होटल, कृष्णा एंबुलेंस, खाटु श्याम समिति, कोठी बाजार दुर्गा मंडल आदि के द्वारा चाय, पानी, खिचड़ी, चने, मट्ठा आदि से स्वागत किया। संगठन के पदाधिकारियों ने उन सभी का जिन्होने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
- Betul News: घर घर राम, घर घर सीता, कौशल्या हर माता, दशरथ हर पिता, नन्हे-मुन्ने बने राम और सीता
Betul News: (बैतूल)। रामनवमी के अवसर पर विश्वमांगल्य सभा शाखा बैतूल द्वारा महावीर वार्ड में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक अपने बच्चो को राम, लक्ष्मण सीता हनुमान आदि के वेशभूषा में तैयार कर रैली निकालकर एमपीईबी के राम मंदिर एवं महावीर वार्ड के शिव मंदिर में सामुहिक रामस्तुती का पाठ कर रामजन्मोंत्सव उत्साह पूर्वक मनाया। इस मौके पर संगठन की शामिनी देव ने कहा कि आज के समय अभिभावकगण को राम के चरित्र को बच्चों को पढ़ाने की आवश्कता है। जिससे भटके नहीं और सही दिशा में अग्रसर हो। उन्होने कहा कि रामायण पाठ प्रत्येक घर में होने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है। नन्हे मुन्नों ने राम सीता का वेश धारण किया जिसकी सभी ने सराहना की।
- Also Read: Betul Today Samachar: शासकीय सेवारत पुत्र को न्याय दिलाने वृद्ध माता-पिता ने घर त्यागा, 10 दिनों से भटक रहे सड़कों पर, शुक्रवार का दिन जिला पंचायत के हनुमान मंदिर पर बीता
- Also Read: Betul Congress News: अडानी को बचाने पीएम ने लोकतंत्र का गला घोटा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण हेमंत ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर उठाए कई सवाल
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 31 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 31 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटना, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।
इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।
आइए जानते हैै इंदौर के मंडी भाव (Indore Mandi Bhav Today): (दिनांक 31 March, 2023)सं.क्र.फसलकुल आवक(टन में)न्यूनतम दरउचत्तम दरमॉडल दर1 गेहूं 307.98 1800 4000 2100 2 प्याज 253.21 523 951 951 3 आलू 191.25 458 1181 1181 4 लहसुन 183.27 1282 5358 5358 5 उड़द/उरदा 61.00 0 0 0 6 सोयाबीन 54.00 0 0 0 - Also Read: Betul Suicide News: भाई को कॉल कर बताई लोकेशन और कूद गया मालगाड़ी के सामने, आरपीएफ-पुलिस को दो बजे मिली सूचना फिर भी सुबह तक शव को नहीं लाया अस्पताल
- Also Read: Betul Today Samachar: शासकीय सेवारत पुत्र को न्याय दिलाने वृद्ध माता-पिता ने घर त्यागा, 10 दिनों से भटक रहे सड़कों पर, शुक्रवार का दिन जिला पंचायत के हनुमान मंदिर पर बीता
- Betul Today Samachar: शासकीय सेवारत पुत्र को न्याय दिलाने वृद्ध माता-पिता ने घर त्यागा, 10 दिनों से भटक रहे सड़कों पर, शुक्रवार का दिन जिला पंचायत के हनुमान मंदिर पर बीता
Betul Today Samachar: (बैतूल)। अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए एक बुजुर्ग दम्पत्ति ने बैतूल की सड़कों पर ही न्याय या मृत्यु के इंतजार फैसला लिया है। 70 वर्ष के बुजुर्ग जगतनारायण शुक्ला एवं उनकी 64 वर्षीय पत्नी शीला शुक्ला ने अपने बेटे के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में घर त्याग दिया है। बुजुर्ग दम्पत्ति के बेटे महेश कुमार शुक्ला ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के विरुद्ध थाना शाहपुर में झूठी एफआईआर दर्ज की गई है जिसे हटाने की मांग दोनों कर रहे है। दम्पत्ति का कहना है कि उनके बेटे के विरुद्ध निराधार एवं झूठी शिकायतें दर्ज की गई है। बेटे को न्याय दिलाने के लिए अंतिम विकल्प के रुप में माता पिता ने 20 मार्च से अपना घर छोड़ दिया है।
उक्त दम्पत्ति ने कलेक्टर को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि वे जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक शासन की कोई समझाईश नहीं मानेंगे और यदि कोई जबरदस्ती उनके साथ की जाती है तो वे तत्काल इच्छामृत्यु का चुनाव करेंगे। इसके अलावा बुजुर्ग दम्पत्ति ने चेतावनी दी है कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी भी जिला प्रशासन एवं मध्यप्रदेश शासन की होगी। शुक्रवार दोनों पति पत्नी जिला पंचायत के हनुमान मंदिर में न्याय की आस में पूरा दिन बैठे रहे।
यह है पूरा मामला
शाहपुर निवासी जगतनारायण-शीला शुक्ला ने कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को शिकायत में बताया कि उनके बेटे महेश कुमार शुक्ला को एक वर्ष से जनपद पंचायत शाहपुर के सीईओ फिरदौस शाह द्वारा मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर निराधार आरोप लगकार प्रताडि़त किया जा रहा है। महेश को दो साल से अधिक का एरियर भी नहीं दिया गया है और निराधार आरोप लगाकर परेशान किया जा रहा है। श्री शुक्ला ने बताया कि सीईओं द्वारा दी जा रही प्रताडऩा के अलावा आवास योजना में ऑपरेटर द्वारा की जा रही वित्तीय अनियमितता की शिकायत उनके बेटे ने सीईओ जिला पंचायत को आवेदन देकर भी की। जिसके बाद बाद महेश को घोड़ाडोंगरी जनपद पदस्थ किया गया।
इसके बाद पावरझण्डा ग्राम पंचायत के सरपंच, रोजगार सहायक, सफाईकर्मी द्वारा आवास योजना में वित्तीय अनियमितता की शिकायत की गई जिसमें कहीं भी महेश के नाम का जिक्र नहीं है बावजूद इसके सीईओ फिरदौस शाह द्वारा महेश के नाम से शाहपुर थाने में झूठी शिकायत कराई गई। इस मामले में शिकायत के बाद कलेक्टर कार्यालय द्वारा गठित दल द्वारा भी उच्च स्तरीय जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। महेश के विरुद्ध 5 दिसंबर 2022 को शिकायत की गई और इसी दिन जांच प्रतिवेदन भी जिला पंचायत में जमा कर दिया गया। महेश ने 6 दिसंबर को सीईओ जिला पंचायत व 9 दिसंबर को कलेक्टर को सुनवाई का मौका दिए जाने का निवेदन किया, लेकिन 10 दिसंबर को सीईओ फिरदौस शाह द्वारा एफआईआर दर्ज करा दी गई।
न्याय के लिए सड़क पर बुजुर्ग माता-पिता
महेश के बुजुर्ग माता पिता का कहना है कि महेश ने ही शाहपुर पंचायत की सभी ग्राम पंचायतों एवं पावरझण्डा में आवासों में अनियमितता होने की शिकायत जनपद एवं जिला पंचायत में लिखित आवेदन देकर की गई, लेकिन इन शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उल्टा उसे ही अनियमितता एवं झूठे आरोप लगाकर फंसा दिया गया है। अब बुजुर्ग दम्पत्ति अपने बेटे को न्याय दिलाने अपना घर त्यागकर पिछले दस दिनों से बैतूल की सड़कों पर भटक रहे है।