
Betul Jila Asptal: कायाकल्प की टीम ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। व्यवस्था देखने के बाद टीम ने रिपोर्ट तैयार की है। टीम को अस्पताल में कई जगह अव्यवस्था मिली तो कुछ वार्डों में व्यवस्था अच्छी होने से तारीफ भी की। मंगलवार को कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम बैतूल पहुंची, जिसमें डॉ.सुधीर डेहरिया और डीपीएम भोपाल अनिता डाग्या शामिल है।
टीम ने सबसे पहले ओपीडी का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। इसके बाद टीम अस्पताल की भोजन शाला में पहुंची। भोजन शाला के प्रभारी, सहायक प्रभारी और स्टॉफ से केपीआई के बारे में जानकारी पूछी तो भोजन शाला प्रभारी सहित पूरा स्टॉफ बगले झांकने लगा। किसी को भी केपीआई क्या होता है, जानकारी नहीं थी। टीम के साथ मौजूद डॉक्टरों ने केपीआई के बारे में कायाकल्प की टीम को अवगत कराया।
कायाकल्प टीम के सदस्य डॉ.डेहरिया ने भोजन शाला के कर्मचारी से पूछा कि भोजन शाला में आग लगने पर क्या करोंगे और आग को कैसे बुझाया जाता है। फायर सिलेंडर से आग बुझाने का तरीका पूछा। अस्पताल में मरीजों को भोजन कितना उपलब्ध किया जाता है, कर्मचारियों से जानकारी ली। कायाकल्प की टीम कर्मचारियों के सटीक जवाब नहीं देने से असंतुष्ट नजर आई, लेकिन भोजन की गुणवत्ता से टीम ने संतुष्टी जाहिर की है। भोजन शाला के बाद टीम के सदस्यों ने ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। ब्लड बैंक अधिकारी से पूछा कि 7 आरके क्या होता है? अधिकारी ने टीम के अधिकारियों को कोई जवाब नहीं दिया। इसके अलावा और भी कई जानकारियां ली, लेकिन कर्मचारी टीम को सटीक जवाब नहीं दे पाए।
व्यवस्था से खुश नजर आई टीम
कायाकल्प टीम के आने की जानकारी पहले ही हो चुकी थी। टीम के आने के पहले ही अस्पताल की व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई। टीम के सदस्यों ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्टी जताई है। पहली बार कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण कर अस्पताल की खामियों को प्रबंधन के सामने रखा था और सुधार करने की बात कही थी। दूसरी बार निरीक्षण करने पहुंची टीम को अस्पताल की व्यवस्थाएं अच्छी लगी।
व्यवस्थाओं को लेकर टीम ने खुशी जताई है। टीम ने निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है। यह रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। नियमों के मुताबिक व्यवस्थाएं अच्छी पाई गई तो अस्पताल को कायाकल्प का पुरस्कार भी मिल सकता है। उल्लेखनीय है कि बैतूल जिला अस्पताल को इसके पूर्व भी कायाकल्प में पुरस्कार मिल चुका है। समाचार लिखे जाने तक टीम का निरीक्षण कार्य जारी था।
ताजा खबरें…
- Suji Malpua Recipe : चैत्र नवरात्रि के अष्टमी के दिन बनाएं, माता का प्रिय भोग मालपुआSuji Malpua Recipe: Make on Ashtami day of Chaitra Navratri, mother’s favorite bhog Malpua
- Intresting GK Question: एक हरे घर में सफेद घर और सफेद घर में लाल घर और लाल घर में है पानी और पानी में तैरते छोटे बच्चे, तो बताओ उसका नाम क्या है?Interesting GK Question : There is a white house in a green house, and a red house in a white house, and there is water in the red house and small children swimming in the water, so what is its name?
- Funny Jokes in Hindi : पप्पू – अपने दोस्त पिंकू के साथ डिनर करने के लिए बैठा, तभी अचानक से पिंकू की रोटी के ऊपर से चूहा गुजर गया…पढ़े मजेदार जोक्सFunny Jokes in Hindi : Pappu – Sitting with his friend Pinku to have dinner, suddenly a mouse passed over Pinku’s roti…Read funny jokes
- Inspirational Quotes : जिसने साथ दिया उसका साथ दो, परंतु जिसने त्याग दिया उसे तुम भी त्याग दो…Inspirational Quotes: Support the one who supported you, but the one who abandoned you, you should also abandon him…
- Ladli Behna Yojana : सर्वर ठप फिर भी लाड़ली बहना के क्रियान्वयन में टॉप-10 में बैतूलLadli Behna Yojana: Betul in top-10 in implementation of Ladli Behna, yet server stalled