सांझवीर विशेष

Betul Janpad News: बैतूल। जिले की प्रत्येक जनपद पंचायत (Betul Janpad News) के पास जनरेटर जैसी सुविधा है, लेकिन इसका उपयोग वर्षों से विभाग ने नहीं किया है। लाखों रुपए से खरीदे गए ये जनरेटर जनपद पंचायतों में बस हाथी पालने जैसी कहावत को चरितार्थ करते नजर आ रहे है। जिला मुख्यालय की जनपद का ही जनरेटर पिछले दो वर्षों से बंद पड़ा है, अन्य जनपद पंचायतों का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। कई जिम्मेदार अधिकारियों को इन जनरेटर्स के बारे में जानकारी तक नहीं है, जबकि एक-एक जनरेटर की कीमत 3 लाख रुपए करीब है। यह जनरेटर बिगड़े है, इन्हें सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए।
12 साल पहले मिले थे जनपद पंचायतों को जनरेटर (Betul Janpad News)
जनपद पंचायतों में बिजली की समस्या की वजह से कोई काम प्रभावित न हो इसलिए सभी जनपद पंचायतों को मनरेगा मद से तीन-तीन लाख रुपए का एक-एक जनरेटर प्रदाय किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायतों में कुछ वर्ष तक इनका उपयोग होता रहा, लेकिन बाद में मेंटनेस के अभाव में जनरेटर कबाड़ होते चले गए। कई बार विद्युत कंपनी द्वारा मेंटनेंस के लिए कटौती करती है, बारिश के दिनों में भी विद्युत समस्या आती है ऐसे में ये जनरेटर महज शोपीस बनकर रह जाते है। जिला मुख्यालय की जनपद पंचायत का जनरेटर पिछले दो वर्ष से बिगड़ा है जबकि अन्य जनपद पंचायतों में इससे भी बुरे हाल है।
Read Also: Betul News: अधिक दृढ़ता से स्थापित होगी रेल यात्री सुरक्षा, रेलवे पुलिस ने मनाया 156 वां स्थापना दिवस
अधिकारियों को नहीं जानकारी (Betul Janpad News)
जनपद पंचायतों में पदस्थ अधिकारियों को भी लाखों की इस सम्पत्ति के बारे में जानकारी नहीं है। यही हाल जिले के अधिकारियों का भी है। जिस मद से यह जनरेटर जनपद पंचायतों को दिए गए उस मनरेगा शाखा को भी जनरेटर के संबंध में जवाब देने के लिए रिकार्ड तलाशना पड़ेगा। पूरे जिले में लाखों रुपए के जनरेटर या तो धूल खा रहे है या जंग लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है।
इनका कहना…
आपके माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई है। किस मद से जनरेटर कब लिए गए यह रिकार्ड से ही पता चलेगा।
अभिलाष मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत, बैतूल
ताजा खबरें….
- Ramu Tekam Betul : रामू टेकाम का प्रदेश की राजनीति में बढ़ा कद, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 1 अप्रैल 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Betul Samachar: कैलाश धोटे को कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष की कमान, विक्रम वैद्य के लगातार अस्वस्थ्य रहने से भाजपा ने सौंपी अस्थाई जिम्मेदारी
- CM Shivraj In Betul: मुख्यमंत्री के दौरे पर संशय के बादल! कुजबा का दौरा रद्द, जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ फिर किया पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण
- Betul BJP: भाजपा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं रीति- नीति से प्रभावित होकर दो दर्जन से अधिक युवाओ ने ली सदस्यता