
Betul IPL News: (बैतूल)। जिले में भी आईपीएल पर सट्टा खेलने का काम किया जा रहा है। सट्टा खेलते तीन सटोरियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अन्य सटोरियों में भी हड़कंप मच गया है। पकड़े गए सटोरियों के पास से मोबाइल फोन और नकद राशि बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। कोतवाली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ चौधरी के निर्देश पर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले सटोरियों पर कार्रवाई की जा रही है।
एसपी के निर्देश पर 24 अप्रैल की रात को शहर के खंजनपुर नागदेव मंदिर के पास छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने आईपीएल मैच पर हार-जीत का दाव लगाते हुए देवेंद्र पिता सुम्मत उइके (25) निवासी खेड़ला, राजेश उर्फ राजा पिता चिरोंजी लाल (43) निवासी खंजनपुर, शिव दर्शन पिता अशोक नागले (20) निवासी कोसमी को गिरफ्तार किया है।
- Also Read: Betul Today Samachar: पुलिस ने हिरासत में ली दो खाली और एक कोयले की डस्ट भरी ट्रैक्टर ट्राली
एक के माध्यम से खेल रहे थे सट्टा
कोतवाली थाना प्रभारी श्री सोनी ने बताया कि पकड़े गए सटोरी मोबाइल फोन में मद्ग 411 एप डाउनलोड कर सट्टा खेलते पाए गए। आरोपी एप के माध्यम से आपस में आईपीएल खेलकर दाव लगा रहे थे। आरोपियों के पास से आनलाइन सट्टे का हिसाब किताब मिला है। मोबाइल के माध्यम से सट्टा इस तरह से खेल रहे थे ताकि पुलिस को इसकी भनक न लगे, लेकिन पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा का दाव लगाते आरोपियों को खोज लिया।
मोबाइल फोन से नकद राशि बरामद (Betul IPL News)
आईपीएल सट्टा खेलते तीन आरोपी गिरफ्तार किए, जिनके पास से तीन मोबाइल फोन और नकद 12 हजार 500 रुपए बरामद किए। साथ ही 1 लाख 50 हजार आनलाइन सट्टे का लेनदेन जांच में पाया गया। अग्रिम अनुसंधान में प्राप्त साक्ष्य व भूमिका के आधार पर तीन युवकों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी श्री सोनी के अलावा उपनिरीक्षक रवि ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक अरूण यादव, आरक्षक हीरालाल, मुकेश व सायबर सेल के राजेंद्र धाड़से और दीपेंद्र की विशेष भूमिका रही।