Betul Illegal Pond: (बैतूल)। खुले बोर, पुराने कुएं और अब अवैध तालाब जिले में बच्चों की कब्रगाह बनते जा रहे है। दिसम्बर माह में मांडवी में खेत के खुले बोर में गिरने से 8 वर्षीय तन्यम की मौत को अभी जिलेवासी भूले भी नहीं है कि सोमवार को जिले में एक अवैध दल-दल युक्त तालाब दस वर्ष के मासूम बच्चे की मौत का कारण बन गया। बच्चें को निकालने के लिए एनडीआरएफ की 10 सदस्यीय टीम ने लगातार दो घंटे तक रेस्क्यू किया। दलदल में फंसने एवं पानी में डूबने की वजह से बालक ने दम तोड़ दिया था। जानकारी के अनुसार बच्चा शौच के लिए गया था और तालाब का पानी लेने के लिए जब वह झुका तो हादसे का शिकार हो गया।
आठ साल छोटी बहन करती रही लकड़ी से निकालने का प्रयास (Betul Illegal Pond)
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब पौने दस बजे हमलापुर क्षेत्र में ईंट भट्टों के पास बने अवैध तालाब में दस वर्षीय बालक आलोक पिता मुकेश यादव की डूबने से मौत हो गई। आलोक सुबह शौच के लिए गया था, इस दौरान उसके साथ उसी आठ वर्षीय छोटी बहन भी थी। जब आलोक तालाब से पानी लेने का प्रयास कर रहा था इसी बीच पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। भाई को तालाब में गिरते हुए देख छोटी बहन ने बेशरम की लकड़ी से उसे बाहर निकालने का प्रयास भी किया, लेकिन आलोक पानी में डूब गया।
बच्चें को डूबता देख आसपास के लोग भी पहुंचे (Betul Illegal Pond)
बच्ची को तालाब से भाई को निकालते हुए जब पास ही काम कर रहे कुछ लोगों ने छत से देखा तो वे घटना स्थल के लिए दौड़ पड़े, पर तब तक आलोक पूरी तरह पानी में डूब चुका था। हादसे के तत्काल बाद क्षेत्र के जागरुक लोगों ने स्टेट कमांड सेंटन को कॉल किया। स्टेट से सूचना मिलते ही होमगार्ड बैतूल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू में बच्चें को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी। रेस्क्यू टीम के मुताबिक तालाब गहरा होने के साथ दल-दल युक्त था। बच्चा जब इसमें गिरा तो उसके पैर दलदल में फंस गए थे। जिसकी वजह से वह पानी में उपर नहीं आ पाया। आलोक का परिवार ईंट भट्टों के पास ही एक कच्चे मकान में रहता है।
इन मौत के गड्ढों में हो रहे हादसों की जिम्मेदारी किसकी (Betul Illegal Pond)
जिले में एक के बाद एक दिल दहला देने वाले हादसे सामने आ रहे है। बीते चार महीने में ही दो परिवार अपने बच्चों को खो चुके है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईंट भट्टा संचालक द्वारा यहां अवैध रुप से तालाब का निर्माण किया है। यहां सुरक्षा के भी कोई इंतजामात नहीं है। जिले में फिलहाल पुलिस द्वारा खुले बोर के लिए अभियान चलाया जा रहा है लेकिन कई ऐसे खुले कुएं और इस तरह की संरचनाएं भी जिले भर में मौजूद है जहां सुरक्षा के अभाव में जान का जोखिम बना हुआ है।
इनका कहना…
सुबह स्टेड कमांड से सूचना मिलने के बाद तत्काल ही होमगार्ड ने रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया था। करीब दो घंटे के रेस्क्यू के बाद बच्चे को बाहर निकाल गया। तालाब के कीचड़ में फंसने एवं डूबने से बच्चे की मौत हो गई।
एसआर आजमी, कमांडेंट होमगार्ड, बैतूल