दिल्ली, हरियाणा, रांची, भोपाल की कंपनियों से मिली सामग्री होगी वापस
Betul Hospital News: बैतूल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कायाकल्प अभियान के अंतर्गत जिला अस्पताल को उपकरण एवं फर्नीचर की सप्लाई की गई है। यह सप्लाई जिले को मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ सप्लाई कार्पोरेशन के माध्यम से की गई, लेकिन जिले को मिले फर्नीचर एवं उपकरण घटिया होने की वजह से उन्हें वापस किया जाएगा। इस आशय के निर्देश मप्र पब्लिक हेल्थ सप्लाई कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ पंकज जैन द्वारा सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को जारी पत्र के माध्यम से दिए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल (Betul Hospital News) में कार्पोरेशन के माध्यम से ही भोपाल, दिल्ली, रांची, हरियाणा की कंपनियों द्वारा उपकरण एवं अन्य सामग्री की आपूर्ति की गई है।
कौनसे उपकरण होंगे वापस, असमंजस में प्रबंधन
जिला अस्पताल (Betul Hospital News) में वर्षों से कार्पोरेशन द्वारा सामग्री प्रदाय की जा रही है। ऐसे में सम्पूर्ण कायाकल्प के अभियान के अंतर्गत कौनसी सामग्री वापस की जानी है इसकी सूची अभी तक तैयार नहीं की गई है। दरअसल किस वर्ष की सामग्री और उपकरण वापस किये जाने है इस संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं है। कार्पोरेशन द्वारा सम्पूर्ण कायाकल्प के अंतर्गत शत प्रतिशत उपकरणों को प्रतिस्थापित करने के निर्देश संबंधित कंपनियों को दिए गए है। दिशा निर्देशों में कौनसे उपकरण वापस किए जाने है यह जानकारी स्पष्ट न होने से जिला अस्पताल प्रबंधन ने फिलहाल कार्पोरेशन से मार्गदर्शन मांगा है।
ये भी पढे- 8th Pay Commission: सरकार का तोहफा! होली से पहले आई बड़ी खुशखबरी, कर्मचारियों की बढ़ने वाली है सैलरी
कार्पोरेशन के माध्यम से इन कंपनियों से प्राप्त हुई सामग्री
प्राप्त जानकारी अनुसार जो उपकरण और फर्नीचर घटिया गुणवत्ता वाले निकले हैं उनमें इमरजेंसी कार्ट, स्ट्रेचर ट्राली, बेड और गद्दा, व्हील चेयर, स्टरलाइजर, आइवी स्टैंड, बेड साइड लाकर, स्ट्रेचल ट्राली, ड्रेसिंग ट्राली, बेड साइड स्टूल आदि शामिल हैं। इस सामग्री की आपूर्ति अलग-अलग कंपनियों ने की थी। इसमें कासमोस हेल्थ केयर दिल्ली, कुथाली ट्रेडर्स भोपाल, इनलाइन मेडिसिन गोविंदपुरा भोपाल, यूके इंटरप्राजेज रांची, पीआर पैकेजिंग लिमिटेड हरियाणा और सर्जीकान दिल्ली शामिल हैं।
ये भी पढे- Funny Jokes in Hindi: टीचर ने गोलू से पूछा ऐसा सवाल, जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
उक्त कंपनियों द्वारा भेजे गए घटिया सामान को अस्पताल (Betul Hospital News)
में मरम्मत न करने और न ही कंपनी से बदले में कोई अन्य सामान लेने के सख्त निर्देश कार्पोरेशन प्रबंधक द्वारा दिए गए है। अब घटिया सामान के बादले जिस सामग्री की आपूर्ति की जाएगी उसकी गुणवत्ता राज्य स्तर पर जांची जाएगी। यदि सामग्री या उपकरण सही पाये जाते है तो ऐसी स्थिति में ही उस बैच का सामान लेने के बाद अस्तपालों को सप्लाई किया जाएगा।
इनका कहना…
कार्पोरेशन से कुछ कंपनियों की सूची दी गई है, जिनकी सामग्री एवं उपकरण की गुणवत्ता यदि खराब है तो उन्हें वापस करने के निर्देश दिए है। फिलहाल सामग्री चेक की जा रही है।
डॉ अशोक बारंगा, सीएस जिला अस्पताल, बैतूल