Betul Hospital News: (बैतूल)। जिला अस्पताल अब धीरे-धीरे अत्याधुनिक मशीनों से लैस होते जा रहा है और यह जिलेवासियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। अभी कुछ महीने पहले जिले को एक अत्याधुनिक सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध हुई है। अब जिला अस्पताल को नई अत्याधुनिक एक्सरे मशीन मिली है। इस मशीन की खासियत यह है कि इसमें एक्सरे की क्वालिटी अच्छी आती है और जल्द एक्सरा हो जाता है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल को नई अत्याधुनिक डीआर एक्सरे मशीन मिली है। नई मशीन मिलने के बाद मशीन को जल्द ही स्टॉल कर एक्सरे निकालने का काम शुरू किया जाएगा। एक्सरे मशीन निकालने को लेकर काम शुरू हो गया है। रूम में मशीन लगाने के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। रूम तैयार होने के बाद इंजीनियर मशीन को स्टॉल करेंगे। एक पखवाड़े के भीतर नई तकनीकी मशीन से एक्सरे होना शुरू हो जाएगा। यह पुरानी मशीन सीआर की अपेक्षा कई गुना अच्छी है। यह मशीन बड़े-बड़े अस्पतालों में मिलेंगी, लेकिन अब यह जिला अस्पताल को भी उपलब्ध हुई है।
डीआर मशीन की यह है खासियत (Betul Hospital News)
जिला अस्पताल में अभी तक सीआर एक्सरे मशीन से एक्सरा निकाला जा रहा था, लेकिन अब जल्द ही नई तकनीकी वाली डीआर मशीन से एक्सरे किए जाएंगे। इस मशीन की खासियत यह है कि जल्द एक्सरे हो जाएंगे। इस मशीन में एक्सरे के लिए कैसेट नहीं लगाई जाएगी। बिना कैसेट के ही एक्सरा निकल जाएगा। एक से दो मिनट के भीतर एक्सरे का काम पूरा हो जाएगा। पहले सीआर मशीन में एक्सरे के लिए बार-बार कैसेट लगाना पड़ता जिससे एक्सरे करवाने में समय लगता था, लेकिन इस मशीन से कम लगेगा और कम समय में कई लोगों के एक्सरे किए जा सकते है। एक्सरे मशीन को ऑपरेट वाले विशेषज्ञ अमित ने बताया कि यह डीआर मशीन रेडियोग्राफी में नवीनतम प्रगति है। यह कम्प्यूटर को छवि को त्वरित रूप से स्थानांतरित कर प्रदर्शित करती है। इसमें बिना कैसेट का काम होता है। इस मशीन की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है।
15 दिन के भीतर शुरू होगी मशीन
जिला अस्पताल में नवनीतम टैक्नोलॉजी वाली एक्सरे मशीन को जल्द ही शुरू किया जाएगा। मशीन लगाए जाने को लेकर रूम तैयार किया जा रहा है। इस मशीन के लिए पुरानी मशीन की अपेक्षा अलग व्यवस्था करनी पड़ रही है। अभी मशीन लगाने के लिए रूम की तैयारियां चल रही है। मशीन को इनस्टॉल करने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा। 15 दिन बाद जिलेवासियों को नई एक्सरे मशीन की सौगात मिलेगी।