Betul Hospital News : (बैतूल)। अपने निष्पक्ष लेखनी और पैनी खबरों से पाठकों के दिलों में राज करने वाले सांध्य दैनिक सांझवीर टाईम्स की महज एक खबर के बाद जिला अस्पताल का आईसीयू सतत् चालू रहेगा। दरअसल रेडक्रास सोसायटी से आईसीयू में कार्यरत 13 कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं दिया जा रहा था। इसके बाद उनके द्वारा नाराजगी जताते हुए काम न करने की चर्चा जोरो पर थी। हालांकि जिला अस्पताल प्रबंधन का दावा था कि आईसीयू बंद नहीं हुआ है। सांझवीर टाईम्स के गतांग में आईसीयू के बंद होने के संबंधित समाचार प्रकाशित होते ही रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष और कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने सीएमएचओ से चर्चा के बाद आईसीयू में कार्यरत 13 कर्मचारियों का तीन माह का वेतन जारी करने के आदेश दे दिए। इसके बाद कर्मचारी दोबारा काम पर लौट गए हैं। इस तरह सांझवीर की महज एक खबर के बाद दोबारा आईसीयू बंद होने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं।
पिछले एक वर्ष से जिला अस्पताल में बंद पड़ा आईसीयू बमुश्किल शुरू हो पाया है। आईसीयू में ओपीडी के ही दो डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लगभग 13 कर्मचारियों को रेडक्रास सोसायटी अकुशल श्रमिक की दर से 7 हजार रुपए प्रतिमाह का वेतन भी देते आई है, लेकिन राज्य शासन द्वारा आईसीयू के सफल संचालन के लिए राशि का प्रावधान नहीं किया, इससे रेडक्रास का बजट भी गड़बड़ाने लग गया। इसी वजह पिछले 3-4 माह से आईसीयू में काम करने वाले 6 वार्डबॉय, 4 आया और 3 सफाईकर्मियों को वेतन के लाले पड़ गए। इंदौर की प्रथम नेशनल सिक्यूरिटी के इन कर्मचारियों रीतेश यादव, आनंद खरे, अंकित यादव, मोहन यादव, दिलीप पाटील, रेणु चौहान, सरिता यादव, दुर्गा यादव, सोनाली, गीता बाई, संगीता बाई को वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई।
शुक्रवार को उन्होंने दोपहर में इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध से चर्चा की तो उन्होंने कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को अवगत कराया था। हालांकि सांझवीर टाईम्स डॉट कॉम और बाद में सांझवीर टाईम्स में छोटे कर्मचारियों की पीड़ा को लेकर समाचार प्रकाशित होते ही देर शाम इस संबंध में रेडक्रास सोसायटी से सभी 13 कर्मचारियों को तीन माह का वेतन देने संबंधी निर्देश जारी हो गए।
कर्मचारियों ने जताया आभार (Betul Hospital News)
प्रथम नेशनल सिक्यूरिटी इंदौर के माध्यम से अद्र्धकुशल श्रमिक दर से काम करने वाले सभी 13 कर्मचारियों को सांझवीर टाईम्स में खबर प्रकाशित होने के बाद वेतन देने के आदेश जारी हुए। सोमवार तक सभी को रेडक्रास सोसायटी से तीन माह का वेतन मिल जाएगा। छोटे कर्मचारियों ने आईसीयू को सतत् रूप से जारी रखने और वेतन दिलाए जाने पर सांझवीर टाईम्स का भी आभार माना है। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन ने भी सांझवीर टाईम्स की सकारात्मक पत्रकारिता का लोहा माना है।
शासन से राशि दिलाए जाने के प्रयास तेज
इधर पिछले एक वर्ष से जिला अस्पताल के आईसीयू में कार्यरत कर्मचारियों के लिए लगभग 2 लाख 10 हजार रुपए रेडक्रास सोसायटी खर्च कर रही है। आईसीयू के लिए राशि खर्च करने से अन्य मद में सहयोग जैसी स्थिति नहीं बन पा रही। अधिकारियों द्वारा इस संबंध में पूर्व में भी कई बार भी पत्राचार किया जा चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के एकलौते भाजपा विधायक योगेश पंडाग्रे ने पूर्व में भी प्रयास किए थे, लेकिन इस मर्तबा स्थिति बिगडऩे पर उन्होंने फिर भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से चर्चा की है। संभावना है कि अगले माह तक आईसीयू में कार्यरत कर्मचारियों को राशि देने का प्रावधान हो जाएगा। ऐसे में आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल में आईसीयू के बंद होने की संभावना खत्म हो जाएगी।
इनका कहना…
हमारे पास जिला अस्पताल के आईसीयू के कर्मचारी वेतन न मिलने की समस्या लेकर आए थे। कलेक्टर साहब को इस बारे में अवगत कराया गया था। मीडिया में भी यह मामला सामने आने के बाद कर्मचारियों का तीन माह का वेतन दिए जाने के आदेश हो गए हैं।
डॉ. सुरेश बौद्ध, सीएमएचओ बैतूल।
कर्मचारियों को तीन माह का वेतन दे दिया गया है। किसी भी हाल में आईसीयू को बंद नहीं होने दिया जाएगा। हमारा प्रयास है कि शीघ्र ही भोपाल जाकर अधिकारियों से चर्चा कर आईसीयू में कार्यरत कर्मचारियों के लिए राशि जारी हो जाए।
डॉ.योगेश पंडाग्रे, विधायक आमला-सारणी