Betul Hindi Samachar:(बैतूल)। शाहपुर क्षेत्र के कुख्यात टेमरू क्षेत्र में एक बार फिर बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध काला कारोबार शुरू हो गया है। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि पिछले चार दिनों से यह कारोबार खुलेआम चल रहा है, लेकिन तीन थानों की पुलिस के अलावा शाहपुर के एसडीएम और खनिज विभाग के अधिकारी चैन की बांसुरी बजा रहे है। शासन को अवैध कोयला खनन से लाखों रूपए के राजस्व की हानि हो रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात से कोई सरोकार नहीं है।
पुख्ता सूत्रों ने बताया कि पिछले 3-4 दिनों से कोयले के लिए कुख्यात हो चुके टेमरू में अवैध खनन शुरू हो चुका है। रात के अंधेरे में परासिया से सारनी आकर डेरा जमाने वाले अरशद उसके भाई सोहेल के साथ अमित और प्रेम की चौकड़ी ने इस खेल की बिसात बिछाई है। सूत्रों ने बताया कि अपना खुफिया तंत्र मजबूत करने के लिए कुख्यात तस्कर अरशद ने इस बार पोकलेन और अन्य मशीनों के बिना स्थानीय एवं तीन गांवों के दर्जनों मजदूरों को कोयला खनन के काम में लगाया है, ताकि गांव के लोगों का विरोध न सहने पड़े और यह बात अधिकारियों के कानों तक न जाए। रात 8 बजे से अलसुबह पौ फटते तक अरशद सोहेल समेत अमित और प्रेम की जोड़ी जमी रहती है। अपनी निगरानी में बड़े हेलोजन बैटरियों के सहारे जलाकर खनन का काम किया जाता है। इसके बाद डम्पर में टेमरू से निकला कोयला बैतूल, नागपुर, औबेदुल्लागंज भोपाल तक बेचा जा रहा है।
एस-2, एन-1, एसएस-80 की खूब चर्चा
इधर सूत्रों ने बताया कि अरशद ने गांव वालों को भरोसे में रहकर टेमरू में खनन का काम शुरू करवाया, लेकिन पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारियों को इस बात की भनक लग चुकी है। चर्चा है कि अरशद की कुछ अधिकारियों और पुलिस के जिम्मेदारों से बकायदा सांठगांठ हो गई है, इसलिए आसानी से टेमरू में कोयला निकालकर दूसरे स्थानों पर बेचा जा रहा है। सूत्रों ने तो यह भी बताया कि अरशद द्वारा एस-2, एन-1, एसएस-80 कोडवर्ड के उपयेाग की जानकारी भी अपने कुछ करीबियों को दी है। यह बात मीडिया तक पहुंच चुकी है।
जिस तरह कोड का इस्तेमाल किया गया है इससे लेनदेन की चर्चा को जमकर बल मिल रहा है। करीब 2 डम्पर रोज कोयला खनन की जानकारी सामने आ रही है। इससे अधिकारियों की कार्यप्रणाली की पोल खुल गई है। इस बारे में शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी को उनके मोबाईल नं 9425476715 पर कॉल किया, लेकिन मोबाईल स्वीच होने के कारण चर्चा नहीं हो सकी, जबकि प्रभारी खनिज अधिकारी श्री नागवंशी को 9424779882 पर कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।