Betul Hanuman Janmotsav News: (बैतूल)। हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर गर्गकॉलोनी के सभी मंदिर समिति जिसमें हनुमान मंदिर हनुमान नगर गर्ग कॉलोनी, राम मंदिर समिति, साईं मंदिर समिति, वैष्णो मंदिर समिति, शारदा मंदिर की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 6 अप्रैल को 2 बजे हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अखाड़े और झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी। जिसके कर्तब, पिरामिड, आग के गोले आदि के लिए बच्चों ने अभ्यास प्रारंभ कर दिया है। यह शोभायात्रा विगत 27 वर्षो से निरंतर निकाली जा रही है। यह शोभायात्रा 6 अप्रैल को हनुमान मंदिर प्रांगण हनुमान नगर गर्ग कॉलोनी से 2 निकाली जाएगी, जो मां शारदा मंदिर पहुंचेगी
जहां मंदिर समिति द्वारा भगवान हनुमान जी महाराज की आरती पूजन कर यात्रा वैष्णो मंदिर वैष्णो नगर के बाद साईं मंदिर साई, रामनगर पहुचेगी जहां हनुमान जी महाराज, भगवान श्री राम जी के दर्शन पश्चात पटवारी कॉलोनी, अंडर ग्राउंड ब्रिज, गंज पेट्रोल पंप, कांति शिवा चौक, कल्पना स्टोर, बाबू चौक, लोहिया चौक, दिलबहार चौक टेंट एसोसिएशन द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। यात्रा का स्वागत जगह जगह पर किया जाएगा। समितियों ने सभी से शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है।