Betul Hanumaan Janmotsav: (बैतूल)। इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है। पूरा शहर केसरिया रंग में रंग गया। जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए है। हनुमान जन्मोत्सव पर जगह-जगह जुलूस निकाले जाएंगे। जुलूस निकालने को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर जिले भर में लगभग 39 स्थानों से जुलूस निकाले जाएंगे। जुलूस निकालने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। जिला मुख्यालय पर छोटे-बड़े कुल 23 जुलूस निकलेंगे जिसमें चार बड़े जुलूस शामिल है। हनुमान जन्मोत्सव के चलते शहर में विशेष रूप से केसिरया रंग से साज-सज्जा की जा रही है। गंज क्षेत्र को केसरिया रंग में विशेष तौर पर सजाया गया है। जगह-जगह बड़े-बड़े हनुमान से कटआउट लगाए गए।
केसरिया रंग की पट्टिया एवं शहर के प्रमुख मार्ग पर स्वागत द्वार लगाए है। पूरा शहर केसरिया रंग में रंग गया है। हनुमान मंदिरों का भी रंगरोंगण कर आकर्षक सजाया गया। जिले के प्रसिद्ध केरपानी मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां की गई है। इसके अलावा हनुमान जयंती पर मेहंदीपुर बालाजी की शोभायात्रा निकाली जाएंगी। शोभायात्रा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।
मंदिरों में रामायण पाठ की शुरूआत
6 अप्रैल को पूरे जिले भर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम रहेगी। जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व से ही हनुमान मंदिरों में रामायण पाठ की शुरूआत हो गई है। पूरी रात रामायण पाठ चलते रहेगा। गुरूवार को रामायण पाठ के समापन के बाद हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जगह-जगह से गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकलेंगे। अभी से शहर हनुमान जी के जन्मोत्सव एवं भक्ति में डूब गया है। जन्मोत्सव को लेकर युवा बुजूर्ग सभी लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम (Betul Hanumaan Janmotsav)
हनुमान जयंती की पूरे जिले भर में धूम रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएंगा। एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस की एक कंपनी को बाहर से बुलाया है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहेंगा। शहर में चौक चौराहों पर पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा। पुलिस जवान सामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाकर रखेंगे। जन्मोत्सव के दौरान किसी ने भी शरारत कर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। जुलूस पर ड्रोन के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाएगी।