Betul Hanumaan Janmotsav: (बैतूल)। श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति गंज द्वारा विगत वर्ष की तरह श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर गंज क्षेत्र में भव्य सजावट भगवा झंडे ,तोरण, स्वागत द्वार लगाकर महाबली के जन्मोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। इस बार भी विगत वर्ष तरह आतिशबाजी करके सभी शोभायात्राओं, झांकियों और अखाड़ों का स्वागत श्री हनुमान चौक ( ऑटो स्टैंड) पर जाएगा। पूरे गंज का माहौल धर्ममय हो गया है और विगत वर्ष की तरह अंजना और केसरी के लाल चिरंजीवी श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव यादगार बनाने की तैयारियां की जा चुकी हैं। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति यह जन्मोत्सव गंज के सभी गणमान्य व्यापारियों , नागरिकों और श्रद्धालुओं के सहयोग से भव्य रूप में मनाने जा रही है।
समिति का उद्देश्य सनातनियों को अपने धर्म के प्रति जागरूक करना है जिससे युवा पीढ़ी अपने धर्म से और धार्मिक कार्यों से रूबरू हो। युवा पीढ़ी अपने मार्ग से ना भटके और आपसी सदभाव बना रहे। श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति गंज ने सभी से उपस्थित होने का आग्रह किया है।