Betul Govansh Taskar: (बैतूल)। राष्ट्रीय हिन्दू सेना के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी से भेंट की और उन्हें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय और प्रदेश संयोजक पवन मालवीय द्वारा भगवा वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर संगठन के नगर युवा मंत्री ने कहा कि नवागत पुलिस अधीक्षक को जिले में हो रही संगठन द्वारा किए जा रहे सेवाभावी कार्यो से अवगत कराया। विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने बताया पुलिस अध्यक्ष को बताया की बैतूल जिला महाराष्ट्र की सीमा से करीब होने के कारण गौवश की तस्करी बड़े पैमाने से होती हैं। रात्रि में औा दिन दहाड़े गोवंश तस्कर गोवंश (Betul Govansh Taskar) को महाराष्ट्र कत्लखाने ले जाते हैं।
बैतूल के नज़दीक चेक पोस्ट होने एवं फ़ारेस्ट बेरियर होने के बावजूद भी गाडिय़ों बिना जांच किए पार हो जाती है। गाडिय़ों को हिन्दू संगठन के पकडऩे के बाद भी कठोर कार्रवाई नहीं होने के कारण इसमें लिप्त वाहन राजसात नहीं हो पाते हैं। गोवंश के मुख्य आरोपी तलाश करे बिना एक ही व्यक्ति को वाहन मालिक, वाहन चालक और गौवंश मालिक बनाकर केस दर्ज कर लिया जाता है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, प्रदेश संयोजक पवन मालवीय, तहसील संयोजक विक्रांत कनाठे नगर मिडिया प्रमुख अक्की महतकर सहित संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
- Also Read: Betul CM Order: सीएम के आदेश के बावजूद किसानों से जारी है ऋण वसूली, बैंक अधिकारी बोले ऋण वसूली स्थगित नहीं, सिर्फ तिथि बढ़ाई
- Also Read: Betul Nagar Paalika News: गर्मी सिर पर, नपा पानी रोकने बैराज की कर रही मरम्मत, अपने ही कर्मचारियों के भरोसे काम करने से उठ रहे सवाल, जलशाखा ने टेंडर तक नहीं निकाले