
Betul Corona Update: बैतूल। कोरोना की संभावित लहर से निपटने के लिए जिला अस्पताल (Betul District Hospital) के बैलून अस्पताल में मॉकड्रिल (mockdrill) की गई। मॉकड्रिल के समय संसाधन तो पर्याप्त थे , लेकिन स्टाफ की भारी कमी देखी गई। कोरोना की लहर आने की स्थिति में स्टाफ की कमी में हालात से निपटना आसान नहीं होगा। मॉकड्रिल के समय सीएमएचओ डॉ. सुरेश कुमार बौद्ध, सिविल सर्जन डॉ.अशोक बारंगा, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर जिला मीडिया प्रभारी श्रुति गौर सहित डॉक्टर्स मौजूद थे। जिला अस्पताल परिसर में बने पचास बिस्तरीय बैलून अस्पताल (Balloon Hospital) में मॉकड्रिल की गई। मॉकड्रिल के दौरान कोरोना मरीजों को कैसे रिसीव करना है और क्या-क्या सुविधाएं दी जानी है। संसाधनों को चेक किया। अस्पताल में मॉकड्रिल के दौरान देखा गया कि सभी बैड पर आक्सीजन की सुचारू रूप से सप्लाई हो रही है। दवाइयों की भी पर्याप्त व्यवस्था है। गंभीर मरीजों को उपचार देने के लिए 14 वेंटिलेटर मौजूद है।
सीएमएचओ ने मॉकड्रिल के दौरान व्यवस्थाओं को बारिकी से देखा। सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त मात्रा में मौजूद मिली। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना लहर आती है तो इससे निपटने के लिए सारी व्यवस्थाएं पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। सीएमएचओ श्री बौद्ध ने बताया कि कोरोना के समय देखने में आया था कि आक्सीजन की अधिक मांग रहती है। आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। कई मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकती है।
Read Also: मात्र 399 रूपए के इस लाइट के साथ मिलेगी फ्री में सिक्योरिटी ! हलचल होते ही अपने आप हो जाता है ऑन, जानें खूबियां-Wireless Security Lamp
चालू हालात में मिला आक्सीजन प्लांट
मॉकड्रिल के दौरान जिला अस्पताल परिसर में लगे आक्सीजन प्लांट को चेक किया। आक्सीजन प्लांट चालू अवस्था में मिला है। जानकारी के मुताबिक कोविड महामारी में आक्सीजन की कमी को देखते हुए पांच हजार लीटर क्षमता वाले आक्सीजन प्लांट को लगाया है। प्लांट लगने के बाद कोरोना के हालात में सुधार आ गया और आक्सीजन प्लांट का बहुत अधिक इस्तेमाल नहीं हुआ है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आक्सीजन प्लांट को समय-समय पर चालू कर टेस्टिंग करते रहे हैं, आज भी चालू अवस्था में मिला है। आक्सीजन प्लांट से जिला अस्पताल में आक्सीजन की कमी दूर होगी। इसके अलावा दो छोटे और आक्सीजन प्लांट को बनाया गया है।

Read Also: Flipkart Year End Sale में जबरदस्त डिस्काउंट पर मिल रहा Poco C31, देखें फीचर्स और ऑफर
आक्सीजन कंसंट्रेटर भी है मौजूद
आक्सीजन की कमी को देखते हुए जिला अस्पताल को आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए हैं। इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खासियत यह है कि यह मशीनें बाहरी वातावरण से ऑक्सीजन तैयार करते हैं और मशीन की सहायता से आक्सीजन मरीज को दी जाती है। अस्पताल में कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मौजूद है। कोरोना नोड्ल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर ने बताया कि उपयोग नहीं होने के कारण मशीनों को रूम में भी रखा है। सभी मशीनें चालू हालत में है। जब भी आवश्यकता पड़ेगी मशीनों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
स्टाफ की बनी है भारी कमी
जिला अस्पताल में कोविड से निपटने के लिए संसाधन लगभग पर्याप्त मात्रा में मौजूद है,लेकिन स्टाफ की कमी सबसे ज्यादा खल रही है। अभी कोविड महामारी के समय कुछ कर्मचारियों को कोविड वार्ड में अस्थाई तौर पर रखा गया था। उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। ऐसे हालात में कोरोना बीमारी दस्तक देती है तो इससे निपटना मुश्किल हो जाएगा। अधिकारियों ने भी माना है कि स्टाफ की कमी बनी है और बिना स्टाफ के कोरोना से निपटना आसान नहीं है। कोरोना लहर आने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
Read Also: Solar Geyser: सिर्फ एक बार लगाए और सालों तक बिना बिजली गर्म पानी देगा ये गीजर
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल लंबी खींचते गई तो कम स्टाफ में कोरोना से निपटने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी वापस लौटने के बावजूद भी स्टाफ की कमी बनी रहेगी।
सीएमएचओ ने चखा अस्पताल के भोजन का स्वाद
नवागत सीएमएचओ डॉ. बौद्ध ने मॉकड्रिल के बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। सबसे पहले महिला ओपीडी, जनरल ओपीड, दवाई वितरण, डेंटल कक्ष, मन कक्ष, आकस्मिक सेवा कक्ष, पैथालाजी, ब्लड बैंक सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के बाद अस्पताल रसोई का निरीक्षण किया। मरीजों को वितरित किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखने के लिए सीएमएचओ डॉ. बौद्ध ने अस्पताल में ही भोजन किया।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अशोक बारंगा, कोरोना नोड्ल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर, जिला मीडिया प्रभारी श्रुति गौर ने भोजन किया। सीएमएचओ डॉ. बौद्ध ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए स्वादिष्ट भोजन बनाया जा रहा है। अक्सर मरीजों की शिकायत रहती है कि उन्हें अस्पताल में भोजन अच्छा नहीं मिलता है। सीएमएचओ ने कहा कि मैंने खुद भोजन चखकर देखा है। भोजन की गुणवत्ता अच्छी मिली है।
इनका कहना…
शासन के निर्देश अनुसार कोरोना महामारी से निपटने के लिए मॉकड्रिल की गई है। मॉकड्रिल में संसाधानों को चेक किया गया है। संसाधन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। कुछ छोटी-मोटी कमियां हैं उसे जल्द पूरा किया जाएगा। स्टाफ की कमी जरूर बनी है। इससे शासन को अवगत कराया जाएगा।
डॉ. सुरेश कुमार बौद्ध, सीएमएचओ बैतूल
Latest News
- Balaji Engineering College: बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजन
- Betul Samachar: रामनवमी पर निकली एतिहासिक भव्य शोभायात्रा, जनप्रतिनिधि भजनों पर जम कर थिरके, झांकिया रहीं आकर्षण का केन्द्र
- Betul News: घर घर राम, घर घर सीता, कौशल्या हर माता, दशरथ हर पिता, नन्हे-मुन्ने बने राम और सीता
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 31 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Betul Today Samachar: शासकीय सेवारत पुत्र को न्याय दिलाने वृद्ध माता-पिता ने घर त्यागा, 10 दिनों से भटक रहे सड़कों पर, शुक्रवार का दिन जिला पंचायत के हनुमान मंदिर पर बीता
- Betul Suicide News: भाई को कॉल कर बताई लोकेशन और कूद गया मालगाड़ी के सामने, आरपीएफ-पुलिस को दो बजे मिली सूचना फिर भी सुबह तक शव को नहीं लाया अस्पताल
- Betul Congress News: अडानी को बचाने पीएम ने लोकतंत्र का गला घोटा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण हेमंत ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर उठाए कई सवाल
- Betul Samachar: राजस्व विभाग की नाकामी: दो साल में भी तीन किमी मार्ग का नही कर पाया सीमांकन, बिना सीमांकन के ठेकदार बना रहा आड़ी–तिरछी सड़क
- 24 Kundiya Gayatri Mahayagya: गायत्री स्वावलम्बन सेवा साधना केंद्र का भूमिपूजन करने आएंगे डॉ चिन्मय पण्ड्या
- Betul News Eternal Religion: सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए सभी को आगे आना होगा: गावंडे