Betul Crime News: (बैतूल)। रानीपुर थाना क्षेत्र के हनुमानडोल पुलिया के नीचे महिला का सिर कटा शव मिलने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पति और नाबालिग बेटे ने मिलकर महिला की पीटकर हत्या कर दी और शव को हनुमानडोल पुलिया के नीचे लाकर फेंका, इसके बाद महिला के सिर को आरी से काटकर अलग कर दिया, ताकि महिला की पहचान न हो सके। हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि 29 दिसम्बर 2022 को हनुमान डोल मंदिर के पुल के नीचे महिला का सिर कटा शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित की। पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है। महिला की हत्या करने वाला पति और नाबालिग बेटा निकला।
पुलिस के मुताबिक महिला राधा राजपूत (41) का पति शैलेन्द्र राजपूत से 7 दिसम्बर 2022 को विवाद हुआ। विवाद में पति ने महिला के सिर पर फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पत्नि के शव का कार से ले जाकर हनुमान डोल पुलिया के नीचे लाकर फेंका। महिला की पहचान न हो सके जिसके लिए आरी से महिला की गर्दन से सिर काटकर अलग किया और पेट्रोल डालकर जला दिया था।
मृतिका के पास मिली बिछिया से हुई पहचान
एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि आरोपियों ने महिला की हत्या कर शव को पेट्रोल डालकर जला दिया था। मृतिका की पहचान करना बहुत मुश्किल हो गया। इस मामले में पुलिस ने बारीकी से जांच की। पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर पुलिस को मृतिका की एक बिछिया मिली। बिछिया के आधार पर पुलिस ने घर में तलाशी की तो ठीक वैसे ही एक बिछिया घर पर मिली। इसके अलावा कपड़े और अन्य वस्तुओं के माध्यम और नाबालिग बेटे से पूछताछ के बाद महिला की शिनाख्त राधा राजपूत निवासी बैतूल के रूप में की गई।
भाई ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
पुलिस के मुताबिक मृतिका महिला के भाई देवरी जिला सागर निवासी दिलीप डांगे ने कई बार अपनी बहन राधा राजपूत से बात करने के लिए संपर्क किया, लेकिन उससे कई दिनों तक संपर्क नहीं हो पाया। रंग पंचमी पर भाई जब बहन से मिलने बैतूल पहुंचा तो घर पर बहन नहीं मिली। बहन के संबंध में जानकारी ली तो बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से मायके चली गई है। जब भाई को शंका हुई तो उसने गंज थाने में आकर बहन के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी समय महिला का पति भी घर से फरार हो गया। पति के फरार होने के बाद पुलिस का शक पति पर गया और उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मृतिका के पति शैलेन्द्र को पुणे महाराष्ट्र से श्रीनिवास कंपनी नौखालाल उमरी के पास से गिरफ्तार किया और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान शैलेन्द्र ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पत्नि की हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी पति शैलेन्द्र राजपूत, नाबालिग बेटे और आरोपी को घर में छिपाकर रखने के मामले में गोविंद वरखड़े निवासी कत्लढाना को गिरफ्तार किया है।
खुलासे में इनकी रही भूमिका
हत्या की घटना का खुलासा करने में रानीपुर थाना प्रभारी अपाला सिंह, निरीक्षक रविकांत डहेरिया, उपनिरीक्षक आबिद अंसारी, उपनिरीक्षक राकेश सरियाम, मोहित दुबे, राजेन्द्र राजवंशी, वंशज श्रीवास्तव, सहायक उपनिरीक्षक दीपक मालवीय, प्रधान आरक्षक तरूण पटेल, राजेन्द्र धाड़से, आरक्षक बलराम राजपूत, दीपेन्द्र सिंह और राकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।