
Betul Crime News: सारनी। (कालीदास चौरासे) बहुचर्चित मिलन ढाबा हत्याकांड का आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गया है। साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि आरोपी ने पेट्रोल छिड़ककर शैलेश को आग के हवाले किया था। सारनी, पाथाखेड़ा पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड का देर शाम तक खुलासा कर सकती है। गौरतलब है कि 1 फरवरी को सुबह करीब 8:45 बजे छतरपुर रोड पर स्थित मिलन ढाबा के एक कमरे में संचालक शैलेश ठाकरे का जला हुआ शव मिला था। तब से ही हत्या की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि पूछताछ में मृतक की पत्नी सीमा ने जुर्म कबूल कर लिया था और हत्याकांड की वजह भी स्पष्ट कर दी थी। लेकिन अब तक मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर था। जिसे भी सोमवार सुबह करीब 10:30 राउंनदेव के जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या करने के बाद से आरोपी हेमंत बाबरिया जंगल जंगल छुपता फिर रहा था। खास बात यह है कि हत्या जैसी संगीन वारदात को अंजाम देने के बावजूद आरोपी शहरी क्षेत्र के आसपास ही जंगल में छुपता रहा। जिसे पकड़ने में 6 दिन बाद पुलिस को सफलता मिली।

दोनों के सिर चढ़ा है इश्क का खुमार
सीमा और हेमंत की मुलाकात भले ही नवंबर माह में हुई है, लेकिन दोनों को इश्क का खुमार इस कदर चढ़ गया कि प्यार में सब कुछ कुर्बान करने को तैयार हो गए। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अपने पति की हत्या की साजिश रचने वाली सीमा ने पुलिस पूछताछ में कहा था कि मेरे जेल जाने की खबर मिलते ही हेमंत भी मिल जाएगा और हकीकत में यही हुआ। सीमा को 2 दिन पहले पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इसके बाद हेमंत भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
हत्या से तीन दिन पहले सीसीटीवी कैमरा निकालने का हुआ था प्रयास
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हत्या से तीन दिन पहले आरोपी ने मिलन ढाबे का सीसीटीवी कैमरा निकालने का प्रयास किया था। लेकिन अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका। इतना ही नहीं, हत्या करने के बाद आरोपी ने ढाबे के काउंटर तक आने पिछले दरवाजे के ताला तक तोड़ दिया था। दरअसल काउंटर में सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर रखा था। लेकिन वारदात वाले कमरे से धुंआ उठते ही ढाबे के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। जिसके चलते आरोपी डीवीआर तक नहीं पहुँच सका। अन्यथा इस हत्याकांड का खुलासा बमुश्किल ही हो पाता। लेकिन आरोपी के ढाबे में प्रवेश करते और भागते सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से वारदात से पर्दा उठ गया।
हत्या की साजिश रचने वाली सीमा से हेमंत ने सीमा से दो दिन में मोबाइल पर 36 बार बात की। इतना ही नहीं, हेमंत ने सीमा को मोबाइल पर 206 बार किए मिस्ड कॉल किए। वारदात को अंजाम देने के बाद हेमंत ने सीमा से मोबाइल पर बात की। साक्ष्य छुपाने सीमा ने अपने मोबाइल से कॉल डिटेल डिलीट कर दी। लेकिन पुलिस जांच में यह सब स्पष्ट हुआ है। टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया आरोपी की तलाश में खैरवानी, चोपना समेत अन्य स्थानों पर दबिश दी। लेकिन आरोपी सोमवार सुबह राउनदेव के जंगल से पकड़ा गया है।
- Today Betul Mandi Bhav : बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 28 मार्च 2023Today Betul Mandi Bhav: Betul agricultural produce market prices 28 March 2023
- Ladli Bahna Yojana KYC: केवायसी का सर्वर बना लाड़ली बहना की राह का रोड़ा, अब तक 18 हजार आवेदन जमाLadli Bahna Yojana KYC: KYC server became an obstacle in the way of Ladli Bahna, so far 18 thousand applications submitted
- Betul Samachar: नवरात्रि में ऑटो मोबाईल सेक्टर से बूम गायब, रजिस्ट्री भी सामान्य, बारिश की वजह से फसल कटाई में देरी ने छीनी बाजार की रौनकBetul Samachar: Boom disappeared from the auto mobile sector in Navratri, registry also normal, delay in harvesting due to rain took away the brightness of the market
- MP Congress: लांगड़े प्रदेश महासचिव बने, पहली बार बैतूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागतMP Congress: Langde became state general secretary, grand welcome on reaching Betul for the first time
- Betul Vishwa Hindu Parishad: विषम परिस्थिति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान के पात्र, खाडक़ुंड में रामोत्सव कार्यक्रम संपन्नBetul Vishwa Hindu Parishad: Those who do not convert religion in adverse circumstances deserve respect, Ramotsav program concluded in Khadkund