Betul Crime News: बैतूल। जिले भर में लोगों की आस्था के केंद्र केरपनी स्थित हनुमान मंदिर में बीत रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों ने मन्दिर के मुख्य द्वार फिर चैनल गेट पर लगे तालों को एक के बाद एक तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
इसके बाद मन्दिर की सभी दान पेटियों के भी ताले बड़ी आसानी से तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। मन्दिर के अंदर की बड़ी दान पेटी को चोर अपने साथ ले गए और एक मैदान में फेंक दिया है।
एक साथ मन्दिर के गेट और कई दान पेटियों के ताले टूटने के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि चोरों की संख्या अधिक हो सकती हैं। सुबह जब मन्दिर के पुजारी पहुंचे, तब गेट का ताला टूटा दिखा। पुजारी ने अन्य लोगो को सूचना दी। इसके बाद झल्लार पुलिस और बैतूल से एफएसल की टीम भी केरपानी पहुँची है। पुलिस सीसीटीवी एवं अन्य माध्यमो से चोरों की तलाश में जुटी है। चोरी की वारदात से श्रद्धालुओं में आक्रोश पनप रहा है।