Betul Congress: (बैतूल)। अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व्दारा लोकसभा में अडानी मामले को लगातार उठाने एवं जेपीसी गठित करने की मांग उठाते रहे इस पर केन्द्र सरकार ने जवाब देने के बजाय गैर लोकतांत्रिक तरिके से उनकी सदस्यता समाप्त कर दी। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर व्यक्त की। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सदस्यता जानबूझकर समाप्त की गई है। जबकि वह जनता के लिए लड़ रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से केंद्र सरकार घबराई हुई है। लोकसभा में उनके जनहित के प्रश्नों का उत्तर नही दे कर सदस्यता रद्द करने की कार्यवाही की गयी। कांग्रेस पार्टी प्रदेश के साथ – साथ बूथ स्तर तक में यह मुद्दा लेकर जाएगी। श्री वागद्रे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ जिस तरह से जल्दबाजी में कार्रवाई की गई है, उससे लगता है कि मौजूदा बीजेपी सरकार कहीं ना कहीं राहुल गांधी और कांग्रेस से डरी हुई है। इतना षडयंत्र पूर्वक सब कुछ हुआ है इसलिए कहीं ना कहीं सरकार की नियतों में भी फ़र्क लग रहा है। क्योंकि इधर लोअर कोर्ट से किसी भी मामले में सजा होने के बाद उस सजा को तीस दिन के लिए निलम्बित भी न्यायालय के व्दारा किया गया उसके बाद भी राहुल गांधी के खिलाफ पार्लियामेंट में एकदम से कार्रवाई की गयी। उन्होंने कहा कि यह भारत के लोकतंत्र के लिए काला अध्ययाय एवं अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात है।