Betul College Road: (बैतूल) कॉलेज से मस्जिद चौक तक बनने वाले डिवाइडर युक्त टूलेन निर्माण में कॉलेज के सामने लगा रिलायंस कंपनी का टावर विलेन बन गया है। कंपनी ने टावर लगाने के पहले नगरपालिका से जमीन की नापजोख नहीं करी और टावर खड़ा कर दिया, अब सड़क निर्माण शुरू होने पर यह विलेन बनकर बाधा डाल रहा है। हालांकि नगरपालिका की आपत्ति के बाद इसे यहां से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। कालेज के सामने ही दूसरे छोर पर इसे एक सप्ताह बाद शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद ही सड़क का काम निर्बाध रूप से शुरू होने के आसार है।
करीब दो करोड़ की लागत से यह सड़क निर्मित की जा रही है। बीच में डिवाइडर के अलावा सेंट्रललाइज पोल सिस्टम भी सड़क पर लगाए जाएंगे। इसे गुणवत्तायुक्त बनाने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष और सीएमओ प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण शुरू करने के पहले अतिक्रमण फिर पेड़ों के ठूंठ बाधा बने थे। अतिक्रमण को जैसे-तैसे नगरपालिका ने हटाकर ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल भी स्थानांतरित कर दिए। इसके बाद काटे हुए पेड़ों के ठूंठ ने नगर पालिका की परेशानी बढ़ाई। पिछले दस दिनों से जेसीबी, मशीन और पोकलेन के अलावा मजदूरों के सहारे ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा पेड़ों की ठूंठों को अलग किया गया। नगरपालिका के मुताबिक कालेज से मस्जिद चौक तक लगभग अधिकांश पेड़ों के ठूंठों को काट दिया गया है।
अब टावर ने बढ़ाई नई मुसीबत
जेएच कालेज के सामने रिलायंस कंपनी का बड़ा टावर लगभग तीन वर्ष पहले लगाया गया था। उस समय कहा गया था कि रिलायंस को टावर लगाने के लिए पूरे देश में अनुमति दी गई है, इसलिए नगरपालिका ने अपने आधिपत्य वाली जमीन पर टावर लगाने के लिए रिलायंस कंपनी के जिम्मेदारों से सवाल-जवाब भी नहीं किए। भविष्य में सड़क बनने की संभावनाओं को देखते हुए टावर को किनारे पर भी नहीं लगाया गया। इससे अब बनने वाले सड़क के कारण टावर विलेन का रूप धारण कर चुका है। नगरपालिका ने रिलायंस कंपनी के समक्ष आपत्ति जताने के बाद इसे हटाने की प्रक्रिया शुरू की है। कालेज से सामने रोड की दूसरी तरफ गड्ढा खोदकर इसे वहां शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। लगभग सात से दस दिनों में टावर शिफ्ट करने की जानकारी सामने आई है।
पहले नाले तक बनेगी सड़क, फिर आगे का काम होगा शुरू (Betul College Road)
कालेज से मस्जिद चौक तक बनने वाली सड़क में एक के बाद एक पेंच आ रहे हैं। ठेकेदार ने कालेज से आभाश्री होटल तक बायी तरफ अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू किया है, लेकिन नाले के बाद प्राइमरी स्कूल तक सड़क कैसे बनेगी, इस बात की लोगों में जिज्ञासा बनी हुई है। आभाश्री के आगे नाले से प्राइमरी स्कूल तक न तो ठेकेदार ने पेड़ों की कटाई की है और न सड़क से अतिक्रमण हटाया है। इसलिए लोगों में भ्रम है कि यह सड़क बन पाएगी या नहीं। कहा जा रहा है कि नाले में उतने ही स्थान के लिए भविष्य में पिल्लर खड़े किए जाकर सड़क चौड़ी करेंगे। इससे पहले नगरपालिका आभाश्री के नाले से प्राइमरी स्कूल तक पेड़ों की कटाई और अतिक्रमण हटाकर काम शुरू कराएंगी।
इनका कहना…
कालेज के सामने लगे रिलायंस के टावर को शिफ्ट किया जा रहा है। हाथी- नाले से प्राइमरी स्कूल तक भी सड़क बनेगी। इसके लिए अतिक्रमण भी हटाया जाएगा और पेड़ों की कटाई की जाएगी। नाले पर सड़क जितनी चौड़ी पिल्लर भी खड़े किए जाएंगे।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ नपा बैतूल।