Betul Collector News: (बैतूल)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों मारूति नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ प्रदर्शन करने के दौरान कांग्रेस के विधायक निलय डागा द्वारा उठाकर फेंक देंगे के मामले में सोमवार को अनूठा प्रदर्शन किया। दर्जनों अभाविप कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वे अपने साथ दो बर्फ की बड़ी सिल्ली लेकर आए थे। इसे टेबल पर डालकर कलेक्टर से मिलने के लिए अंदर तक ले गए। कार्यकर्ताओं ने बाद में सिल्ली विधायक के लिए कलेक्टर को सौंपी है। छात्र नेताओं का कहना था कि बर्फ की सिल्ली विधायक को दिए जाने का तर्क था कि यदि वह सिल्ली साथ लेकर चलेंगे तो छात्रों को उठाकर फेंक देने जैसी धमकी दोबारा न मिले।
उनका आरोप था कि आज विधायक ने छात्रों पर गुस्सा किया, कल राह चलती आम जनता को इस तरह की धमकी मिलती है तो विधायक के लिए बर्फ की सिल्ली सदबुद्धि बनेगी। अभाविप के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को बताया कि 17 अप्रैल को मारूति नर्सिंग इंस्टीट्यूट में व्याप्त समस्या के लिए धरना प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के बीच विधायक निलय डागा बिना बुलाए यहां आ गए और उठाकर फेंक देंगे, विधायक है हम की धमकी देने लगे। कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिस क्षेत्र की जनता ने अपनी रक्षा के लिए जनप्रतिनिधियों को चुना है, वह जनप्रतिनिधि अपने ही क्षेत्र के बच्चों को उठाकर फेंक देने की धमकी देकर अपना वास्तविक रूप सबको बता रहे है।
जो छात्रों से इस तरह का व्यवहार करते है, वे आम जनों से किस तरह व्यवहार करते होंगेे, यह विचारणीय है। अभाविप के जिला संयोजक देवेन्द्र धुर्वे ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने शिवाजी चौक से कलेक्टे्रट तक रैली निकालकर कलेक्टर को बर्फ की सिल्ली भेंट की है, ताकि कांग्रेस विधायक को यह सिल्ली सौंपी जा सके। यह सिल्ली वे अपने सिर पर लेकर चले और अपना क्रोध शांत रखे। इससे शीर्ष जनप्रतिनिधि की तरह व्यवहार करें और इस प्रकार से धमकी देने पर विद्यार्थी वर्ग से माफी मांगे। इस दौरान अभाविप के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।