Betul Collector News: (बैतूल)। जिला अस्पताल परिसर में करोड़ों की लागत से डेढ़ सौ बिस्तरीय अस्पताल भवन का निर्माण कार्य जारी है। गत दिनों कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने निरीक्षण कर 10 से 12 दिन के भीतर काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया था। कलेक्टर के निर्देश के बाद 15 दिन बीत गए अभी तक भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक 19 करोड़ से अधिक लागत से अस्पताल भवन परिसर में डेढ़ सौ बिस्तरीय अस्पताल भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। 3 मार्च को कलेक्टर ने निरीक्षण कर 10 से 12 दिन के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर हैण्डओवर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर के निर्देशों के बावजूद समय पर काम पूरा नहीं हुआ है। साफ-सफाई सहित कई छोटे-मोटे काम अभी भी बचे है। अभी भी बचे शेष कार्यो को पूरा करने के लिए काम जारी है। संभावना है कि काम पूरा होने के लिए एक सप्ताह का समय लग सकता है।
- Also Read: Funny Jokes in Hindi : रमेश (नौकर से) – जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं?…पढ़ें मजेदार जोक्स
फायर एनओसी की नहीं मिली अनुमति
पीआईयू के अधिकारियों के मुताबिक नए भवन के लिए फायर एनओसी की अनुमति नहीं मिली है। अनुमति मिलने की प्रतिक्षा की जा रही है। एसडीओ ज्ञानदीप भूमरकर ने बताया कि फायर एनओसी के लिए फाईल भोपाल भेजी है। भोपाल से अनुमति आने के बाद भवन स्वास्थ्य विभाग को हैण्डओवर किया जाएगा। अनुमति आने के लिए दो-तीन दिन का समय और लग सकता है। श्री भुमरकर ने बताया कि कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई जगह सुधार के निर्देश दिए थे, कुछ छोटा काम होना बाकी है, जिसे पूरा किया जा रहा है। संभावना है कि एक सप्ताह क भीतर हैण्डओवर की कार्रवाई हो सकती है। भवन को पूरी तरह चैक करके हैण्डओवर की कार्रवाई की जाएगी, ताकि आने वाले समय में परेशानियों का सामना न करना पड़े।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में संचालित अस्पताल का नया भवन बना था और अस्पताल संचालित होने लगा। उस समय कई खामियां सामने आई थी। इन्हीं खामियों से सबक लेते हुए नए अस्पताल का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इनका कहना…
भवन निर्माण में अभी भी कुछ छोटे-मोटे काम बचे है। फायर एनओसी अभी उपलब्ध नहीं हुई है जिसके कारण हैण्डओवर की कार्रवाई रूकी है। संभवत एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई पूरी हो जाएगी।
ज्ञानदीप भुमरकर, एसडीओ, पीआईयू, बैतूल