
Betul CMHO: बैतूल। बैतूल के स्वास्थ्य महकमे पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पकड़ नहीं होने का खामियाजा सीधे तौर पर आदिवासी बाहुल्य जिले की जनता को भुगतना पड़ रहा है। भले ही विवादों में रहने वाले पूर्व सीएमएचओ डॉ.एके तिवारी (CMHO Dr.AK Tiwari) की जिले से रवानगी हो गई हो, लेकिन यहां एक बार फिर सागर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश बौद्ध (Pediatrician Dr. Suresh Buddh) की पदस्थापना चर्चा में है। दरअसल उन्हें भी प्रभारी सीएमएचओ बनाया गया है। प्रदेश में कई सीनियर डॉक्टर होने के बावजूद प्रभारी सीएमएचओ (CMHO) बनाए जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है। हालांकि डॉ. बौद्ध को बैतूल सीएमएचओ बनाया जाना जिले के एकमात्र विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे की पसंद बताया जा रहा है। उन्हीं की अनुशंसा पर बैतूल के पूर्व सीएमएचओ डॉ.धाकड़ (CMHO Dr.Dhakad) की भी लाटरी लग गई है। उन्हें नरसिंहपुर का सीएमएचओ बना दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग लोगों से सबसे पहले जुड़ा हुआ है, इसलिए यहां की व्यवस्थाएं माकूल करने की जरूरत है। शहर के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी इस समय डॉक्टरों और स्टाफ की काफी कमी महसूस की जा रही है। इसी वजह स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमराई हुई है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के कुंडबकाजन आगमन पर जिले के जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर सीएमएचओ डॉ.एके तिवारी को मंच से निलंबित किया गया, तब से संभावना जताई जा रही है कि डॉ. डब्ल्यूए नागले को प्रभारी सीएमएचओ बनाया जाएगा, किंतु सागर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश बौद्ध का नया नाम चौकाने वाला कहा जा सकता है। डॉ. बौद्ध के बेग्राउंड के बारे में अभी बैतूल के राजनीतिज्ञों और डॉक्टरों को भी जानकारी नहीं मिली। अब देखने लायक यह होगा कि आदिवासी बाहुल्य जिले को वह किस तरह का लाभ पहुंचा सकते हैं।
कोविड पर पहला ध्यान, टीम वर्क भी प्राथमिकता: डॉ बौद्ध
बैतूल के नवागत सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध ने कहा है कि फिलहाल नया चैलेंज कोरोना से जिलेवासियों को सुरक्षित रखने का है। सांझवीर टाईम्स से खास बातचीत में डॉ बौद्ध ने कहा कि मैं भी पूर्व में आदिवासी बाहुल्य जिलों में अपनी सेवाएं दे चुका हूं, बैतूल सरीखे जिले में भी काम करने के लिए टीमवर्क का सहारा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं के प्रसव के कार्य को भी प्राथमिकता दी जाएगी। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मुहैया कराना भी लक्ष्य रखेंगे। डॉ बौद्ध ने कहा है कि वे पहले छतरपुर, राजनगर, खजुराहों और सागर में भी सेवाएं दे चुके है। बैतूल में भी सभी के साथ मिलकर स्वास्थ्य मुहैया कराने का लक्ष्य उन्होंने निर्धारित किया है।
Read Also: Nasal Vaccine in India: अब नाक में 2 बूंद और कोरोना का हो जाएगा खात्मा! सरकार ने दी मंजूरी, इस तरह मिलेगा बूस्टर डोज
डॉ.धाकड़ का प्रमोशन चर्चा में
बैतूल में सीएमएचओ रहे डॉ.प्रदीप धाकड़ को नरसिंहपुर जिले का सीएमएचओ बनाना भी किसी आश्चर्य से कम नहीं है। बैतूल में सिविल सर्जन और सीएमएचओ रहते हुए उनका विवादित कार्यकाल किसी से छिपा नहीं है। अब उन्हें उपकृत करने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। दबी जुबान से सभी जिले के एकमात्र भाजपा विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे की अनुशंसा पर उन्हें नरसिंहपुर जैसे महत्वपूर्ण जिले का सीएमएचओ बनाए जाने की जमकर चर्चाएं चल रही हैं। इस बारे में हालांकि अभी तक आमला विधायक की व्यस्तता के कारण चर्चा नहीं हो पाई है।
Read Also: Corona Update: चौथी लहर से निपटने कितना तैयार हमारा जिला? बस मानव संसाधन का अभाव, 50 बिस्तरीय बैलून अस्पताल तैयार
उल्लेखनीय कार्य के लिए जाने जाते हैं डॉ. बौद्ध
बैतूल में प्रभारी सीएमएचओ बनाए गए डॉ.सुरेश बौद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ है। पूर्व में वे छत्तरपुर और सागर में पदस्थ रहने के दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल कर चुके हैं। वह 2010 से 2014 तक छत्तरपुर में पदस्थापना के दौरान उन्होंने नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में अपनी सेवाएं दी। इसके बाद उन्हें यहां जिला टीकाकरण अधिकारी का भी काम सौंपा गया। इस दौरान छत्तरपुर जिला टीकाकरण में 49 से 28 वें पायदान पर आ गया। सागर में भी डॉ. बौद्ध के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने बाल्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में खासी ख्याति अर्जित की है।
Read Also: Cirkus Movie free Online : ऑनलाइन लीक हुई रणवीर सिंह की सर्कस, एचडी प्रिंट में लोग कर रहें डाउनलोड!
Latest News
- Ramu Tekam Betul : रामू टेकाम का प्रदेश की राजनीति में बढ़ा कद, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 1 अप्रैल 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Betul Samachar: कैलाश धोटे को कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष की कमान, विक्रम वैद्य के लगातार अस्वस्थ्य रहने से भाजपा ने सौंपी अस्थाई जिम्मेदारी
- CM Shivraj In Betul: मुख्यमंत्री के दौरे पर संशय के बादल! कुजबा का दौरा रद्द, जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ फिर किया पुलिस ग्राउंड का निरीक्षण
- Betul BJP: भाजपा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं रीति- नीति से प्रभावित होकर दो दर्जन से अधिक युवाओ ने ली सदस्यता
- Akhand Hanuman Chalisa: जामसांवली के पूज्य श्री महाराज जी के सानिध्य में हो रहा 11 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ
- Betul Samachar: धरनारत कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कलेक्टर और डीपीओ को सौंपा ज्ञापन
- Betul Today News: श्रीमती ग्यारसी बाई गर्ग का निधन
- Betul Today News: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां बगलामुखी मंदिर में संपन्न हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह, विशाल भंडारे के साथ नौ दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हुआ समापन
- Balaji Engineering College: बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजन