
Betul Cancer Camp: (बैतूल)। शंकर वार्ड निवासी और पेशे से एमआर रहे स्व. सचिन डबले (टक्कू) की स्मृति में रेडक्रास सोसायटी एवं इंडियन डेंटल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय मुंख रोग स्क्रीनिंग शिविर 7 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर की खासियत है कि कैंसर के शुरूआती लक्षण जैसे मुंह का बराबर न खुलना, सफेद छाले, मुंह के अंदर लंबे से घाव, लगातार तम्बाकूू खाने से गाल का दबना आदि का इलाज किया जाएगा। रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन डॉ अरूण जयसिंगपुरे ने बताया कि सचिन का पिछले दिनों से इस गंभीर बीमारी से निधन हो गया था। उनकी स्मृति में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। 7 अप्रैल को शिविर एवं कार्यशाला में पाढर अस्पताल के ओरल सर्जन डॉ मनोज कुमार और मुंख-दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अंतरिक्ष आजाद अपनी सेवाएं देेंगे। शिविर विश्वकर्मा मंगल भवन में दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। डॉ जयसिंगपुरे ने गुटखा, पाउच और धूम्रपान करने वाले लोगों से शिविर में अपने मुंह की जांच कराने का आग्रह किया है।