Betul Bypass बैतूल। करीब 157.42 करोड़ की लागत से जिला मुख्यालय के ग्रामों को जोडऩे वाले बायपास का शनिवार को नाटकीय तरीके से भाजपा के सांसद दुर्गादास उईके और कांग्रेस विधायक निलय डागा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हो गया। बायपास भूमिपूजन का मामला श्रेय लेने के कारण काफी सुर्खियों में है। भाजपा की ओर से सांसद और कांग्रेस की ओर से स्थानीय विधायक द्वारा भूमिपूजन करने की जानकारी से भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई थी। हालांकि लोकनिर्माण विभाग ने सभी को तवज्जों दी। पहली बार ऐसा हुआ कि बडोरा में आयोजित बायपास के भूमिपूजन में सांसद डीडी उईके के साथ विधायक निलय डागा अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए।
भूमिपूजन पट्टिका में भी सांसद विधायक के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार और नगरपालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर का भी नाम अंकित था।
उल्लेखनीय है कि हमलापुर बरसाली मार्ग के मजबूतीकरण, सोनाघाटी से मिलानपुर मार्ग के डामरीकरण, बरसाली ग्राम में छुटे हुए भाग का निर्माण, दनोरा-बडोरा मार्ग के मजबूतीकरण कार्य, खंडारा में नाली निर्माण कार्य किया जाना है। बैतूल जिले के बजट में पिछले दिनों मुख्यमंत्री द्वारा बायपास रोड के लिए कुल 157.42 करोड़ के कार्यो को स्वीकृति दी थी। तभी से भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि में श्रेय लेने की होड़ मची है।
जब भूमिपूजन की तारीख 18 मार्च तय की गई तो दोनों पार्टियों की ओर से कार्यक्रम में अलग-अलग बुलावा भेजा। हालांकि कार्यक्रम निर्भिक संपन्न हुआ, लेकिन दोनों ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने बायपास निर्माण के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास का उल्लेख अपना उद्बोधन में करना नहीं भूले। सुबह 9 बजे बडोरा में शुरू हुए इस कार्यक्रम का समापन 11 बजे हुआ। इसके बाद मलकापुर रोड भैसदेही में भी भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित हुए।