Betul Borewell News: बैतूल वह पिता जिसका मासूम बेटा खुले बोर की भेंट चढ़ गया हो। बोर के गड्ढे में गिरे अपनी आंखों के तारे के आखरी शब्द पापा यहां बहुत अंधेरा है, डर लग रहा है, मुझे जल्दी बाहर निकालों आज भी उसके कानों में गूंजते है। वह पिता जब फिर किसी खेत में खुला बोर देखेगा तो उसकी हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। बहन के साथ लुका-छिपी खेलते हुए खेत के बोर में गिरे तन्मय की दर्दनाक मौत का गवाह पूरा देश बन गया था। आज तन्मय के पिता ने नवरात्रि पर छावल में रेणुका माता के दर्शन के लिए पहुंचने के दौरान जब खेत में एक खुला बोर देखा तो उनके कदम ठिठक गए। तन्मय के पिता सुनील साहू ने सांझवीर टाईम्स को कॉल करके कहा कि वह बोर के गढ्डे के पास उस वक्त तक बैठे रहेंगे, जब तक प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर बोर को बंद नहीं कर देती। सुनील ने मौके से खुले बोर के फोटो, वीडियो एवं लाईव लोकेशन भी सांझवीर टाईम्स के प्रतिनिधि से शेयर किए। यह खुला बोर किसान मदन यादव का बताया जा रहा है।
मैं अपने बेटे को खो चूका हूं किसी और के साथ न हो हादसा
सुनील साहू ने कॉल पर कहा कि बैतूल के बाद छतरपुर और विदिशा में भी खुले बोर में गिरने से दो अन्य बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। लोग इन हादसों से भी सबक नहीं ले रहे है। सुनील का कहना है कि वह तो अपने बेटे को खुले बोर की वजह से खो चुका है। 80 घंटे तक रेस्क्यू किया गया लेकिन तन्मय को नहीं बचाया जा सका। खुले बोर की वजह से किसी और के बच्चें को वह तकलीफ सहनी न पड़े जो तन्मय ने सही है। सुनील ने बताया कि छावल से करीब तीन-चार किमी दूर गन्ना बाड़ी के पास खेत में खुला बोर है। इस बोर के चारो ओर पत्थर है। खेत की मेढ़ के किनारे यह बोर जानलेवा साबित हो सकता है।
मैं तत्काल टीम भिजवा रहा हूं- कलेक्टर
सुनील साहू द्वारा जब तक खुले बोर के पास प्रशासन की टीम नहीं पहुंचती तब तक वहीं बैठे रहने की जानकारी जब सांझवीर टाईम्स के प्रतिनिधि ने कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को दी तो उन्होंने तत्काल टीम को मौके पर भेजकर बोर बंद करवाने का आश्ववासन दिया। कुछ ही मिनटों बाद भैंसदेही एसडीएम ने बोर के संबंध में डिटेल जानकारी प्राप्त की और आमला में सूचना दी।
कलेक्टर श्री बैंस ने तत्काल बोर को बंद करने के निर्देश दिए है। कुछ ही घंटों में यह बोर बंद हो जाएगा। तन्मय के पिता को इस जानकारी से अवगत भी कराया गया बावजूद इसके उनका कहना है कि वह बोर बंद करने के लिए टीम मौके पर नहीं पहुंचती तब तक खुले बोर के पास ही रहेगा। गौरतलब है कि विदिशा का मामला सामने आने के बाद बैतूल पुलिस ने जिले में भी खुले बोर की सूचना देने वालों को ईनाम देने की घोषणा की है। तीन सूचनाएं भी अब तक पुलिस को मिली है।